आदमी एक और बीवियां 9, वाह भई वाह! हर पत्नी के नाम लिया लाखों का लोन, अब पहचानने से कर रहा इनकार
आरोपी महिलाओं को शादी के बाद अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उनके नाम पर बैंक लोन लेना था और सारा पैसा लेने के बाद अपनी पत्नियों को छोड़कर फरार हो जाता था. सिर्फ इतना ही कई महिलाओं से इस शख्स के बच्चे भी हुए है.

सोनभद्र में एक व्यक्ति ने नौ महिलाओं को अपने प्रेम जाल में फंसा कर की शादी करने का मामला सामने आया है. यह व्यक्ति उन महिलाओं को अपना शिकार बनाता था जो अकेली हो, नौकरी करती हो या उनका बिजनेस हो. शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला शख्स के खिलाफ अब 9 महिलाओं ने अपनी शिकायत दर्ज कराइ। हालांकि पुलिस तब हैरान रह गई जब नौ महिलाओं का पति एक ही आदमी निकला।
दरअसल आरोपी महिलाओं को शादी के बाद अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उनके नाम पर बैंक लोन लेना था और सारा पैसा लेने के बाद अपनी पत्नियों को छोड़कर फरार हो जाता था. सिर्फ इतना ही कई महिलाओं से इस शख्स के बच्चे भी हुए है. हालांकि टारगेट पूरा होने के बाद वह पत्नियों को पहचानने से भी इंकार कर देता है. उसने शादी डॉट कॉम के जरिए कुछ शादियां भी की.
नौ महिलाओं को दिया झांसा
यह अजीबोगरीब मामला तब सामने आया जब संतकबीर नगर की एक महिला ने रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में हंगामा करना शुरू कर दिया। दरअसल एक महिला टीचर तीन अन्य महिलाओं के साथ थाने में शख्स के खिलाफ FIR दर्ज कराने पहुंची. जहां महिला ने दावा किया कि आरोपी ने उसे मिलकर समेत नौ महिलाओं को झांसा देखकर शादी की है. सभी महिलाओं ने अपना पति एक ही शख्स को बताया तब पुलिस फ़ौरन हरकत में आ गई.
41 लाख रुपये लेकर फरार
महिला टीचर ने अपनी शिकायत में कहा है कि रॉबर्सगंज कोतवाली क्षेत्र के सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत ने कई महिलाओं से शादी की है. महिला का आरोप है कि शादी के बाद करीब करीब राजन ने उसके नाम पर 41 लाख का लोन निकलवाया है और तब से वह फरार है. यह लोन उसने बच्चे की पढ़ाई और उत्तर प्रदेश लखनऊ में मकान बनाने के नाम पर लिया था. वहीं एएसपी कालू सिंह ने बताया, 'संत कबीर नगर निवासी महिला की शिकायत पर सहिजन गांव निवासी राजन गहलोत के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है/ मामले की जांच की जा रही है.
पहले रचाई शादी फिर लिया लोन
पीड़ित टीचर का कहना है कि संतकबीर नगर में असिस्टेंट टीचर की पोस्ट पर है. उसकी शादी चुकी थी, लेकिन कुछ समय के बाद उसका पहले पति से तलाक हो गया जिसकी वजह से वह अपनी मां के साथ रहने लगी. इसी बीच पीड़िता के पिता के परिचित के संपर्क में राजन गहलोत आया जिसने शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद हमने वाराणसी के विश्वनाथ मंदिर में अन्नपूर्णा देवी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली. कुछ दिनों बाद उसने बच्चे की पढ़ाई और लखनऊ में जमीन खरीदने के लिए मुझसे तीन किस्तों में करीब 41 लाख रुपए का लोन लिया। फिर वह मेरे घर आया और यह कहकर चला गया कि उसका तबादला ललितपुर हो गया है, फिर उसने मेरे घर आना बंद कर दिया.