बेल के बाद बेलगाम हैवानियत! जमानत पर छूटे रेपिस्ट ने किडनैप कर दोबारा किया रेप, हाथ-पैर बांधकर झाड़ियों में फेंका
पीड़िता ने 4 जून को दुबग्गा थाने में एक बार फिर से शिकायती पत्र देकर आरोपी से अपनी रकम वापस दिलवाने की मांग की थी. इस शिकायत की जांच उपनिरीक्षक कुलदीप को सौंपी गई थी, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. दुबग्गा थाना क्षेत्र में जमानत पर रिहा हुआ एक बलात्कार का आरोपी न केवल पीड़िता के पास दोबारा पहुंचा, बल्कि उसे अगवा करके फिर से उसके साथ दरिंदगी की सारी हदें पार कर दी. महिला के विरोध करने पर आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा, उसके हाथ-पैर बांध दिए और मरणासन्न हालत में उसे झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गया.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. पीड़िता की तहरीर पर दुबग्गा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.
पहले भी कर चुका है रेप
पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान मौरावां गांव निवासी अंशू मौर्य के रूप में हुई है, जो पहले भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुका था और हाल ही में जमानत पर छूटा था. दुबग्गा थाने के प्रभारी निरीक्षक (इंस्पेक्टर) अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि पीड़िता कानपुर की रहने वाली है और करीब साढ़े तीन साल पहले उसकी मुलाकात अंशू मौर्य से हुई थी. उस दौरान आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए थे और लगातार उसका यौन शोषण करता रहा. इतना ही नहीं, पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने अपनी बहन की शादी के बहाने उस पर विश्वास जताते हुए उससे पांच लाख साठ हजार रुपये भी ले लिए थे. जब महिला ने अपना पैसा वापस मांगना शुरू किया तो अंशू ने पैसे देने से इनकार कर दिया और शादी से भी मुकर गया.
कार्रवाई में लापरवाही करती रही पुलिस
पीड़िता ने 4 जून को दुबग्गा थाने में एक बार फिर से शिकायती पत्र देकर आरोपी से अपनी रकम वापस दिलवाने की मांग की थी. इस शिकायत की जांच उपनिरीक्षक कुलदीप को सौंपी गई थी, लेकिन इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी. इसी दौरान आरोपी अंशू मौर्य ने दूसरी महिला से शादी कर ली. पीड़िता का कहना है कि इसी बीच, बृहस्पतिवार को आरोपी ने अचानक उसके घर में घुसकर उसे जबरन अगवा कर लिया. इसके बाद एक सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. महिला ने बताया कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे बेरहमी से पीटा, उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे मृत समझकर झाड़ियों में फेंक दिया. आरोपी उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया.
गिरफ्तारी के लिए दबिश जा रही
पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर अंशू मौर्य के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म, जान से मारने की कोशिश, मारपीट और धमकी देने जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड है और अब एक बार फिर उसकी क्रूरता सामने आई है.