Begin typing your search...

'अगर प्रत्येक कर्मचारी से 500 मिला तो आत्महत्या नहीं करूंगा', Online Gaming में 15 लाख रुपये हारा UP Police का सिपाही

UP Viral News: यूपी पुलिस के एक सिपाही ने ऑनलाइन गेमिंग के चलते लाखों रुपये खो दिए. उसने अपनी पत्नी की बीमारी का बहाना बनाकर कई लोगों से पैसे उधार लिए, यह सोचकर कि इस बार वह गेम में जीत जाएगा. लगातार हारने के बाद, वह अब तक 15 लाख रुपये गंवा चुका है. उसने एसपी से मदद की गुहार लगाते हुए एक वीडियो जारी किया है.

अगर प्रत्येक कर्मचारी से 500 मिला तो आत्महत्या नहीं करूंगा, Online Gaming में 15 लाख रुपये हारा UP Police का सिपाही
X
( फोटो- X)
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 25 Sept 2024 4:06 PM

UP Viral News: ऑनलाइन गेम, वीडियो गेम इन दिनों काफी चर्चा में नजर आ रहा है. आज के समय में आए दिन कोई न कोई इन गेमों का शिकार हो रहा है इसके बाद वह गलत फैसला ले रहे हैं जैसे कि आत्महत्या, इस बीच एक उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक सिपाही को लेकर खबर सामने आई है जो कि ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 15 लाख रुपये हार गया इसके बाद उनसे वीडियो जारी कर सभी सिपाहियों से अपील की है महकमे में सभी कर्मचारी 500- 500 रुपये का सहयोग दे. ताकि मैं आत्महत्या न करू. हालांकि पुलिस सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर समझा दिया है.

वायरल वीडियो की बात करे तो यह यूपी के उन्नाव जिले 112 कार्यालय में तैनात सूर्य प्रकाश का बताया जा रहा है. इसमें सिपाही पुलिस अधिकारी से गुहार लगा रहा है. जिसमें वह कहता है कि ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में वह 10 से 15 लाख रुपये हाल गया है. इसमें आगे कहता है कि वह बैंक में कुछ जान- पहचान के लोगों से कर्ज ले रखा है. जिसके कारण वह बेहद परेशान है. पुलिस विभाग के कर्मचारियों से 500- 500 सौ रुपये की सहायता मिल जाए तो उसका काम हो जाएगा.


सिपाही ने लगाई गुहार

इस वायरल वीडियो में एक सिपाही यह कहते हुए नजर आ रहा है कि यदि उसे मदद नहीं मिली, तो वह आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाएगा, क्योंकि उसने सारा पैसा ऑनलाइन गेमिंग में खो दिया है. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में चर्चा छिड़ गई है. और इसकी जानकारी आला अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है. इस मामले पर मीडिया से बात करते हुए उन्नाव की सीओ सिटी सोनम सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है और इसकी जांच की जा रही है. जांच के परिणाम के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

हाल ही में एक युवक ने 96 लाख रुपये ऑनलाइन गेम में हारे फिर...

हाल ही में बीते कुछ दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक पत्रकार एक युवक से ऑनलाइन गेमिंग के बारे में सवाल पूछ रहे उस दौरान उस युवक ने अपनी एक कहानी बताई जिसमें उसने कहा कि मैंने ऑनलाइन गेम में 96 लाख रुपये हार चुका हूं और अब मुझसे कोई बात नहीं करता मेरी मां शिक्षक और वह मुझसे कभी बात नहीं करता चाहती है जिसके बाद वह कहता है अब मैं आत्महत्या कर लूंगा जिसके बाद पत्रकार उसे समझाता हैं और कहता है आज से मैं तु्म्हारा मामा हूं और तु्म आत्महत्या नहीं करोगे जिसके बाद अभी तक की खबर माने तो पत्रकार ने युवक के मां से बात की है और उन्होंने वादा किया है वह सब कुछ ठीक कर देंगे.

अगला लेख