Begin typing your search...

'तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा, फिर भी न कटे तो त्रिशूल से...', IIT वाले बाबा का नया VIDEO वायरल

इन दिनों महाकुंभ में सबसे अधिक चर्चा में एक बाबा है जिनको सब लोग IIT बाबा के नाम से बुला रहा है. आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर अभय सिंह उर्फ मसानी गोरख एक बार फिर चर्चा में हैं.

तुम सबको सुदर्शन से काट दूंगा, फिर भी न कटे तो त्रिशूल से..., IIT वाले बाबा का नया VIDEO वायरल
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Jan 2025 9:32 AM IST

इन दिनों महाकुंभ में सबसे अधिक चर्चा में एक बाबा है जिनको सब लोग IIT बाबा के नाम से बुला रहा है. आईआईटी बाबा' के नाम से मशहूर अभय सिंह उर्फ मसानी गोरख एक बार फिर चर्चा में हैं. आईआईटी बॉम्बे से स्नातक और बाद में आध्यात्मिक जीवन अपनाने वाले अभय सिंह ने अपनी अनूठी जीवनशैली और विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियां बटोरी हैं. हाल ही में, उन्हें प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में देखा गया, जहां से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये क्या कह रहे हैं IIT वाले बाबा

वीडियो में, अभय सिंह उर्फ 'आईआईटी बाबा" यह दावा करते नजर आ रहे हैं कि भगवान महादेव ने उनसे संवाद किया और उन्हें बताया कि वे केवल विष्णु हैं. 41 सेकंड की इस क्लिप में, बाबा कहते हैं, "मैं झूठ नहीं बोल रहा हूं. क्या आप मेरी बात तभी मानेंगे जब मैं सारी शक्तियां ले लूंगा? फिर मैं सुदर्शन से सबको मार डालूंगा. अगर आप सुदर्शन से नहीं मारे गए, तो मैं आपको त्रिशूल से मार डालूंगा.'

उनके इस बयान ने महाकुंभ मेले में आए श्रद्धालुओं और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं के बीच बहस छेड़ दी है. कुछ लोग इसे उनके आध्यात्मिक अनुभव के रूप में देख रहे हैं, तो कुछ इसे आत्मप्रचार का एक तरीका मान रहे हैं. इसके अलावा, रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि जूना अखाड़े ने "आईआईटी बाबा" को अखाड़े से बाहर कर दिया है. हालांकि, इसकी वजह स्पष्ट नहीं है. बाबा का जीवन और उनके बयान लगातार लोगों का ध्यान खींच रहे हैं, और उनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर बढ़ती जा रही है.

UP NEWSमहाकुंभ 2025
अगला लेख