Begin typing your search...

महाकुंभ में कैसे लगी आग, अब तक कितना हुआ नुकसान? कैसे हैं हालात

महाकुंभ नगर के डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को जांच के निर्देश दिए गए हैं. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण सिलेंडर फटना प्रतीत हो रहा है. सिलेंडर की गुणवत्ता और स्थिति की भी जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

महाकुंभ में कैसे लगी आग, अब तक कितना हुआ नुकसान? कैसे हैं हालात
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 Jan 2025 7:37 AM IST

महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 19 में आग लगने की घटना के बाद मेला प्रशासन ने जांच कमेटी का गठन कर दिया है और दो दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. सेक्टर 19 के सेक्टर मजिस्ट्रेट शिवेंद्र वर्मा को पूरी घटना का विस्तृत विवरण तैयार करने के लिए कहा गया है.

महाकुंभ नगर के डीएम विजय किरन आनंद ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट को जांच के निर्देश दिए गए हैं. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण सिलेंडर फटना प्रतीत हो रहा है. सिलेंडर की गुणवत्ता और स्थिति की भी जांच की जाएगी. जांच के बाद दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन का कहना है कि इस घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

गंगा के किनारे रेलवे ब्रिज के नीचे स्थित गीता प्रेस के शिविर में आग लगने के बाद चंद मिनटों में स्थिति भयावह हो गई. स्थानीय निवासियों ने बताया कि उस दिन तेज धूप थी, और नदी किनारे होने के कारण हवा भी तेज चल रही थी. घास-फूस से बनी कुटिया में आग लगने के बाद, हवा के झोंकों ने आग को तेजी से फैलने में मदद की.

देखते ही देखते आग ने अक्रामक रूप ले लिया और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग और प्रशासन ने मिलकर तेजी से प्रयास किए। प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

महाकुंभ 2025
अगला लेख