ताजमहल परिसर में ऐसा क्या हुआ... जो गोबर लेकर पहुंचे हिंदू नेता, देखें VIDEO
आगरा के ताजमहल का दीदार और उसकी खूबसूरती के चर्चे दूरों-दूर होते हैं. लेकिन इन दिनों ताजमहल अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में शुमार नहीं है. दरअसल ताजमहल में आपत्तिजनक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को कुछ पर्यटक ताज का दीदार करने पहुंचे. वहीं रविवार को हिंदू नेता भी उस जगह को पवित्र करने पहुंचे

आगरा (उत्तर प्रदेश): आगरा के ताजमहल का दीदार और उसकी खूबसूरती के चर्चे दूरों-दूर होते हैं. लेकिन इन दिनों ताजमहल अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियों में शुमार नहीं है. दरअसल ताजमहल में आपत्तिजनक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. शनिवार को कुछ पर्यटक ताज का दीदार करने पहुंचे लेकिन इस दौरान ऐसी आपत्तिजनक हरकत करते हुए पकड़े गए जिसकी चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. हालांकि वायरल वीडियो पर अब खूब बवाल मच गया है.
दरअसल कुछ पर्यटक बीते दिन शनिवार को ताजमहल परिसर में ही पेशाब करते हुए कैमरे में कैद हुए थे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि State Mirror इस वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं अब रविवार को इस मामले के बाद हिंदू नेता गोपाल चाहर गंगाजल-गोबर लेकर पहुंच गए.
गंगाजल और गोबर लेकर पहुंचे हिंदू नेता
इस पूरी घटना के बाद हिंदू नेता ताजमहल परिसर की ठीक उसी जगह पर पहुंच गए जहां पर्यटकों ने इस घटना को अंजाम दिया था. वहीं नेता ने गंगाजल तो छिड़का इसके साथ ही वह गोबर भी उस जगह लीपना चाहते थे. इस पर उन्होंने कहा कि हमारी भावनाएं आहात हुई हैं. जिसके कारण वह ऐसा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह तेजोमहालय है. हिंदू नेता का कहना है कि ताज महल में ही तेजो महादेव मंदिर है. पर्यटकों के पेशाब करने से वह अपवित्र हो गया है. जिसे अब वह पवित्र करना चाहते हैं.
पहली बार नहीं हुई ऐसी घटना
बता दें कि ऐसी घटना पहली बार नहीं हुई है. इससे पहले भी सावन के माह के दूसरे सोमवार के दौरान भी ताज महल को लेकर विवाद सामने आया था. उस दौरान एक महिला कांवड़ लेकर ताजमहल की एंट्री गेट तक तो पहुंची. लेकिन पुलिसकर्मियों ने प्रवेश द्वार पर ही उन्हें रोक डाला था. हालांकि इस मामले पर भी काफी बवाल उठा था. जिस पर महिला ने यह तर्क दिया था कि भोले बाबा कुछ दिनों पहले ही उनके सपने में आए थे और उन्होंने ताजमहल के अंदर ही कांवड़ व गंगा जल चढ़ाने की अपनी इच्छा जाहिर की है. बताया गया कि उस दौरान महिला सोरों से कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची थी. और ताजमहल पर गंगाजल और कांवड़ चढ़ाना चाहती है. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने इस दौरान सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर महिला को प्रेवश गेट पर ही रोक दिया था.