Begin typing your search...

क्या Harsha Richhariya ने सच में पुलिस को किया Kiss? जानें VIRAL VIDEO का सच

Harsha Richhariya Viral Video: महाकुंभ में फेमस हुईं सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक पुलिसकर्मी को किस करती नजर आ रही हैं. इंटरनेट पर यह काफी वायरल हो रहा है. उनके पहले भी बहुत से वीडियो पूजा करते और महाकुंभ में आराधना करते नजर आए थे.

क्या Harsha Richhariya ने सच में पुलिस को किया Kiss? जानें VIRAL VIDEO का सच
X
( Image Source:  @Host_harsha )

Mahakumbh Viral News: प्रयागराज महाकुंभ में शामिल होने के लिए देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. कुंभ में बड़ी संख्या में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और वीडियो क्रिएटर पहुंचे. बहुत से साधु-संत वायरल भी हुए, इनमें एक नाम सुंदर साध्वी हर्षा रिछारिया का भी शामिल है. उनकी सुरंदता और अचानक साध्वी बन जाने से कई लोग हैरान हो गए. वहीं उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे हंगामा खड़ा हो गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हर्षा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह एक पुलिस वाले को Kiss करती हुई नजर आ रही हैं. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने पुलिस कर्मचारी को किस किया. वीडियो में दोनों को ही किस करते दिखाया गया है. हालांकि स्टेट मिरर इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.

वायरल वीडियो की सच्चाई?

महाकुंभ से वायरल हुए हर्षा के इस वीडियो में कार के पास खड़ी हुई हैं और उनके पास एक पुलिसकर्मी मौजूद हैं. इस दौरान अचानक दोनों एक-दूसरे को किस करने लगते हैं. हालांकि बाद में वीडियो का सच सामने आ गया. यह एक AI जनरेटेड वीडियो है. वीडियो में जो भी दिखाया गया है वह फेक है.

हर्षा के दूसरे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह महाकुंभ जाने की बात कर रही हैं. एक्स पोस्ट में शेयर किए गए वीडियो में हर्षा करता हैं कि इस बार महाकुंभ आकर बहुत अच्छा लग रहा है, आप आइए. इस वीडियो में वही पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं जो फेक वीडियो में हैं.

महाकुंभ में वायरल हुईं हर्षा

महाकुंभ में साध्वी बनीं हर्षा ने अचानक सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. देखते ही देखते वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. वे महाकुंभ में रथ पर सवार होकर पहुंची थीं और उन्हें सबसे सुंदर साध्वी कहा जाने लगा. बता दें कि हर्षा पहले एक एंकर थीं जो अब साध्वी बन गई हैं. उनके बहुत से वीडियो वायरल हुए.

साध्वी बनने पर उठे सवाल

हर्षा के साध्वी बने वीडियो सामने आने के बाद उनकी पुरानी रील वायरल होने लगीं. जिनमें वह डांस करती और छोटे कपड़े पहनी नजर आईं. यूजर्स ने उनके साध्वी अवतार को ढोंग बताया. सबने कहा कि हर्षा ने फेमस होने के लिए यह सब किया है. उनका बैंककॉक में एक डेस्टिनेशन वेडिंग शो किया था.

महाकुंभ 2025
अगला लेख