जब दिल लगे दीवार से... 6 बच्चों को छोड़ भिखारी के साथ फरार हुई महिला
इन दिनों लोगों के अफेयर के बहुत से मामले सुनने को मिल रहे हैं. हाल ही में हरदोई से एक मामला सामने आया है जहां पर ए महिला जिसके 6 बच्चे हैं, वह घर छोड़ कर भिकारी के साथ बाग गई. मामले की जांच चल रही है, अब देखना ये है कि वह कब तक मिलती हैं और इसके पीछे की कहानी के बारे में और क्या-क्या पता लगने वाला है.

हरदोई जिले के हरपालपुर इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. 36 साल की राजेश्वरी ने अपने पति राजू और छह बच्चों को छोड़कर कथित तौर पर नन्हे पंडित नामक भिखारी के साथ भागने का फैसला लिया. राजेश्वरी के पति, 45 साल के राजू, ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 87 के तहत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यह धारा किसी महिला के अपहरण या बहकाने से संबंधित अपराधों पर लागू होती है.
राजू ने अपनी शिकायत में कहा कि उनकी पत्नी अक्सर नन्हे पंडित से बात करती थी. पंडित, जो भीख मांगने आता था, राजेश्वरी से फोन पर भी संपर्क करता था. राजू के अनुसार, 3 जनवरी को दोपहर करीब 2 बजे, राजेश्वरी ने अपनी बेटी खुशबू को बताया कि वह बाजार से कपड़े और सब्जी खरीदने जा रही है. लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटी. राजू का दावा है कि उनकी पत्नी घर से भैंस बेचने से मिले पैसे भी लेकर चली गई.
पुलिस ने कार्रवाई की?
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नन्हे पंडित की तलाश शुरू कर दी है. इस मामले में धारा 87 का उल्लेख किया गया है, जिसमें कहा गया है कि किसी महिला का अपहरण करने या बहकाने पर दस साल तक की सजा और जुर्माना हो सकता है.
आईपीसी की धारा 87 के अनुसार, अगर कोई किसी महिला को उसकी इच्छा के विरुद्ध विवाह करने के लिए या अवैध संबंध के लिए मजबूर करता है, तो वह अपराध दंडनीय है. इसमें यह भी कहा गया है कि किसी महिला को किसी स्थान पर ले जाने के लिए जबरन प्रेरित करना भी इस अपराध के अंतर्गत आता है. हरदोई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है. अब यह देखना बाकी है कि नन्हे पंडित और राजेश्वरी का पता कब तक चलता है.