Begin typing your search...

19 साल की युवती का हुआ किडनैप, बांध दिए हाथ-पैर; Video भेजकर परिवार से मांगी 10 लाख की फिरौती

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक युवती का किडनैप हुआ और परिजनों से 10 लाख रुपये फिरौती की मांग की गई. परिजनों को एक वीडियो भी मिला है. जिसमें युवती अपने परिवार से किडनैपर को पैसे देकर उसे छुड़वाने की मांग करती नजर आई. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किडनैपर के चंगुल से युवती को छुड़वा लिया है.

19 साल की युवती का हुआ किडनैप, बांध दिए हाथ-पैर; Video भेजकर परिवार से मांगी 10 लाख की फिरौती
X
( Image Source:  Freepik )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 26 Nov 2024 6:50 PM

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से चौका देने वाला मामला सामने आया हैं. एक परिवार को उसकी बेटी का वीडियो मिला. बताया गया कि युवती को किडनैप किया गया था. वहीं परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और बेटी के किडनैप होने का दावा किया. बताया गया कि 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है.

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद युवती को सुरक्षित किडनैपर के चंगुल से छुड़वा लिया है. वहीं अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

10 लाख रुपये फिरोती की मांग

दरअसल सोनभद्र में रहने वाले एक परिवार से पिछले हफ्ते 19 साल की उनकी बेटी लापता हुई थी. कुछ समय के बाद युवती के भाई को किडनैपर द्वारा 10 लाख रुपये फिरौती में देने के लिए कॉल भी आता है. साथ ही एक वीडियो भेजा जाता है. इस वीडियो में युवती के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दिए. वह परिजनों से मदद की गुहार लगा रही थी.

पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद ही तुरंत जांच करना शुरू कर दिया. जिसके बाद 26 नवंबर को युवती को सही सलाम ढूंढ निकाला. अधिकारियों का कहना है कि किडनैपर ने जो वीडियो भेजी थी उसमें युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे इतना ही नहीं उसके गले में बेल्ट बंधी हुई थी. युवती इस दौरान परिजनों से मदद की भी गुहार लगाती नजर आई.

पड़ोसी से मिलने गई थी

वहीं जब युवती मिली उसका बयान दर्ज हुआ. जिसमें चौका देने वाला खुलासा हुआ है. बताया गया कि युवती को ढूंढने के दौरान जांच पड़ताल में सामने आया कि वह एक व्यक्ति के साथ चली गई थी. जो उसके पड़ोस में ही रहता था. दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. हालांकि युवती तो मिल गई है. लेकिन इस बीच पड़ोसी फरार है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुलिस का कहना है कि परिवार की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. जिसपर उन्होंने अपहरण का आरोप लगाया था. लेकिन कहानी में नया मोड़ तब सामने आया जब परिजनों को वीडियो भेजा गया. जिसमें युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे और वह अपने परिवार से अपहरणकर्ताओं से रिहाई के लिए पैसे मांग रही थी. लेकिन कार्रवाई तेज करते हुए पुलिस ने युवती को किडनैपर की चंगुल से रिहा करवा लिया. अब आगे की तलाश में पुलिस जुटी है.

अगला लेख