दूसरी बीबी दिलाओं नहीं तो जान दे दूंगा! 30 फ़ीट पानी की टंकी पर चढ़ा शख्स, दूसरी शादी के लिए खूब काटा हंगामा | Video Viral
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. गांव पिनौनी में हर प्रसाद मौर्य नाम का एक शख्स दूसरी शादी की मांग को लेकर करीब 30 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया. वह पहली पत्नी के छोड़कर जाने के बाद दूसरी बीवी की मांग कर रहा था और कूदने की धमकी दे रहा था.
कल्पना करो, फिल्म शोले में धर्मेंद्र बसंती के लिए टंकी पर चढ़ते हैं और चिल्लाते हैं- 'ये टंकी मेरी, ये बसंती मेरी! लेकिन असल जिंदगी में उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में एक शख्स ने कुछ ऐसा कर दिया कि पूरा गांव हंसते-हंसते लोट-पोट हो गया. ये कोई फिल्मी सीन नहीं, बल्कि एक वायरल वीडियो की सच्ची कहानी है, जो सोशल मीडिया पर छा गया है. ये घटना बदायूं के एक गांव पिनौनी की है.
यहां का रहने वाला हर प्रसाद मौर्य नाम का शख्स अचानक गांव की करीब 30 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया. नीचे खड़े लोग हैरान- अरे ये क्या हो रहा है?' ऊपर से हर प्रसाद जी जोर-जोर से चिल्ला रहे थे- साहब, मैं दस दिन से यही गंदे कपड़े पहने हूं! कौन धुलेगा? सबकी पत्नियां हैं, तो मुझे भी चाहिए...! पहली पत्नी तो मुझे छोड़कर जा चुकी है, अब दूसरी बीबी दिलाओ, नहीं तो जान दे दूंगा!.'
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
'मुझे दूसरी बीवी चाहिए...'
इस वीडियो को एक्स हैंडल पर @JtrahulSaini ने शेयर किया है. जिसमें हर प्रसाद नाम के शख्स की मांग थी दूसरी शादी! वो बार-बार यही कह रहे थे कि पहली बीवी चली गई, अब बिना बीवी के कपड़े कौन धोएगा, खाना कौन बनाएगा? सबके घर में बीवी है, तो मेरे लिए भी एक चाहिए. उनका ये डायलॉग सुनकर नीचे खड़े ग्रामीण पहले तो डर गए, लेकिन फिर हंसने लगे. कोई कह रहा था- 'भाई, वॉशिंग मशीन ले लो!' कोई बोला- 'अरे, पहले नीचे तो आओ!' लेकिन जिद पर अड़े शख्स ने एक न सुनी. हर प्रसाद जी ने करीब आधे घंटे तक टंकी पर बैठकर खूब बवाल काटा. वो कभी कूदने की धमकी देते, कभी अपनी तकलीफ बताते. गांव वाले समझाते रहे, लेकिन वो नहीं मान रहे थे.
पुलिस की मदद से आए नीचे
आखिरकार ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस आई, बड़े प्यार से मान-मनौव्वल किया- भाई साहब, नीचे आ जाओ, हम आपकी बात सुनेंगे.' काफी देर की मशक्कत के बाद हर प्रसाद जी नीचे उतरे सबने राहत की सांस ली.' परिजनों ने बाद में बताया कि हर प्रसाद जी मानसिक रूप से थोड़े बीमार रहते हैं. उनकी ये हरकत अचानक की थी, और शायद दिमागी हालत की वजह से ऐसा किया. पुलिस ने उन्हें परिवार वालों के हवाले कर दिया और कोई केस नहीं दर्ज किया.
यूजर्स का रिएक्शन
ये वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, वायरल हो गया. लोग मीम्स बना रहे हैं कोई लिख रहा है 'बदायूं का वीरू', कोई कह रहा है 'दूसरी बीबी की जिद में टंकी टॉप!' कुछ लोग हंसते हुए कमेंट कर रहे हैं कि 'भाई, कपड़े धोने के लिए बीवी नहीं, डिटर्जेंट काफी है!' लेकिन कई लोग ये भी कह रहे हैं कि मानसिक स्वास्थ्य की समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए. अगर कोई ऐसा व्यवहार कर रहा है, तो परिवार और समाज को मदद करनी चाहिए.





