सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बंदर का पतंग उड़ाने का मजेदार VIDEO, यूजर्स बोले- 'ये बनारस है गुरु...'
Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ भी वायरल हो जाता है, लेकिन जो हाल में वायरल हो रहा है वो गजब का है. बनारस का एक वीडियो है, जिसमें एक बंदर को पतंग उड़ाते हुए देखा जा रहा है, लोग इस नजारे को देख हैरान है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन लाखों वीडियो पोस्ट किए जाते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने अनोखे और दिलचस्प होते हैं कि वे वायरल हो जाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक मजेदार और हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. अगर आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं, तो यह वीडियो शायद आपने देखा होगा.
इस वायरल वीडियो में एक बंदर अपने टैलेंट का अनोखा प्रदर्शन करता दिख रहा है. वीडियो में नजर आता है कि एक घर की छत पर बंदर आराम से बैठा है और आसमान में पतंग उड़ा रहा हैं और बंदर के हाथ में भी एक पतंग का मांझा नजर आ रहा है. धीरे-धीरे बंदर उस मांझे को खींचता है और आखिरकार पतंग को नीचे उतारकर अपने हाथ में पकड़ लेता है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे बंदर खुद पतंग उड़ा रहा हो.
वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई हलचल
यह अनोखा वीडियो @Gulzar_sahab नाम के अकाउंट से एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया गया है. कैप्शन में लिखा गया, 'ये बनारस है गुरु, यहां पर बंदर भी पतंग उड़ाते हैं.' इस वीडियो को अब तक 79 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ये बनारस है गुरु, यहां बंदर भी पतंग चुराते हैं.' वहीं, दूसरे ने कहा, 'गजब भाई, बनारस की बात ही अलग है.' कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
इस वीडियो की खासियत यह है कि यह केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिखाता है कि बंदरों की बुद्धि कितनी तेज है. आमतौर पर बंदरों को छतों पर कूदते-फांदते देखा जाता है, लेकिन पतंग उड़ाने जैसा नजारा वाकई में अनोखा और मजेदार है.