Begin typing your search...

फिरोजाबाद में हैवानियत की हद! चाऊमीन के बहाने बुलाकर की 8 साल की बच्ची की हत्या, एनकाउंटर में आरोपी घायल

फिरोजाबाद के नारखी में आठ साल की बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी गई. गर्मी की छुट्टी में ननिहाल आई बच्ची को युवक ने चाऊमीन के बहाने बुलाया और मार डाला. शव बोरे में बंदकर ईंटों के पीछे छिपाया गया. दो महीने पहले ही जेल से छूटा आरोपी मुठभेड़ में घायल हुआ है. पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

फिरोजाबाद में हैवानियत की हद! चाऊमीन के बहाने बुलाकर की 8 साल की बच्ची की हत्या, एनकाउंटर में आरोपी घायल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 20 Jun 2025 3:35 PM IST

फिरोजाबाद जिले के नारखी थाना क्षेत्र में आठ साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है. बच्ची गर्मी की छुट्टियों में अपने ननिहाल आई थी और मंगलवार शाम मामा के घर के सामने खेलते वक्त लापता हो गई. परिवार ने काफी तलाश के बाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने सघन खोज शुरू की.

जांच के दौरान परिजनों ने बताया कि बच्ची को आखिरी बार एक युवक ने चाऊमीन लाने के लिए भेजा था. पुलिस ने पास के ठेले वाले से पूछताछ की तो पता चला कि बच्ची सौ रुपये लेकर वहां आई थी. इसके बाद संदेह के घेरे में आए युवक कौशल कुशवाहा को हिरासत में लिया गया, जिसने पूछताछ में बच्ची की हत्या की बात कबूल की.

बोरे में बंद शव ईंटों के पीछे मिला, दुष्कर्म की आशंका

कौशल ने बताया कि उसने बच्ची का गला दबाकर हत्या की और शव को अपने घर में बोरे में बंद करके ईंटों के चट्टे के पीछे छिपा दिया. पुलिस जब उसके घर पहुंची और दीवार से सटी ईंटों को हटाया तो वहां बोरे में बंद बच्ची का शव मिला. पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव को लेकर पुलिस को दुष्कर्म की आशंका है, जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट से होगी.

दो महीने पहले ही जेल से छूटकर आया था आरोपी

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी कौशल दो महीने पहले ही चोरी के एक मामले में जेल से छूटकर आया था. वह पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का था और नशे का आदी बताया जा रहा है. इस घटना ने यह सवाल भी खड़ा कर दिया है कि क्या ऐसे अपराधियों पर समय रहते निगरानी रखी गई होती, तो यह जघन्य कांड रोका जा सकता था?

पुलिस पर फायरिंग के बाद मुठभेड़ में घायल हुआ आरोपी

गुरुवार सुबह जब पुलिस उसे बच्ची की गले की चेन बरामद करने बछगांव-रजवाली रोड ले गई, तो उसने मौके पर छिपाकर रखे तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया और भागने की कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

चार लोग गिरफ्तार, परिवार भी संदेह के घेरे में

पुलिस ने सिर्फ आरोपी कौशल को ही नहीं, बल्कि उसके पिता अर्जुन सिंह, भाई मनीष और मां को भी गिरफ्तार कर लिया है. आशंका है कि हत्या के बाद शव छिपाने में इनकी मिलीभगत हो सकती है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन अलग-अलग टीमें बनाकर जांच तेज कर दी है. बच्ची की हत्या ने समाज और कानून-व्यवस्था दोनों को कठघरे में खड़ा कर दिया है.

crime
अगला लेख