Begin typing your search...

हजारों की भीड़, बुलडोजर से फूलों की बारिश, बृजभूषण शरण सिंह का भव्य जन्मदिन, तोहफे में मिले सोने की चेन और करोड़ों का घोड़ा

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इस बार अपना 69वां जन्मदिन बेहद भव्य और चर्चित तरीके से मनाया. नवाबगंज स्थित नंदिनी निकेतनम में आयोजित इस समारोह ने न सिर्फ जन्मदिन का रूप लिया, बल्कि इसे एक बड़े राजनीतिक और सामाजिक शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा गया. देश और प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से जुटी भीड़, महंगे तोहफे और पारंपरिक आयोजनों ने इस आयोजन को खास बना दिया.

हजारों की भीड़, बुलडोजर से फूलों की बारिश, बृजभूषण शरण सिंह का भव्य जन्मदिन, तोहफे में मिले सोने की चेन और करोड़ों का घोड़ा
X
( Image Source:  x-@askrajeshsahu )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 Jan 2026 7:06 PM IST

पूर्व भाजपा नेता और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने अपना 69वां जन्मदिन भव्यता के साथ मनाया. नवाबगंज स्थित नंदिनी निकेतनम में आयोजित कार्यक्रम में हजारों समर्थकों की मौजूदगी देखने को मिली, जहां शक्ति प्रदर्शन और भक्ति का अनोखा संगम नजर आया.

बुलडोजर से की गई फूलों की बारिश, मंच पर उमड़ती भीड़ और महंगे तोहफों ने इस जन्मदिन समारोह को खास बना दिया. जन्मदिन के मौके पर उन्हें सोने की चेन से लेकर करोड़ों रुपये की कीमत वाले घोड़े तक भेंट किए गए, जिसने पूरे आयोजन को सुर्खियों में ला दिया.

जन्मदिन से पहले ही शुरू हुआ राष्ट्रकथा का आयोजन

बृजभूषण शरण सिंह ने अपने जन्मदिन से पहले ही नंदिनी निकेतनम में ‘राष्ट्रकथा’ आयोजन का ऐलान कर दिया था. यह कार्यक्रम 1 जनवरी से लगातार जारी रहा और उनके जन्मदिन के दिन इसका भव्य समापन हुआ. उन्होंने पहले ही अनुमान जताया था कि इसमें बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे, और समापन समारोह में उमड़ी भीड़ ने उनके दावे को साफ तौर से सही साबित कर दिया.

बुलडोजर से हुई फूलों की बारिश

अपने पैतृक गांव विश्नोहरपुर से बृजभूषण शरण सिंह जब भारी काफिले के साथ नंदिनी निकेतनम पहुंचे, तो रास्ते में समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया. खास बात यह रही कि स्वागत के लिए बुलडोजर से फूल बरसाए गए, जिसने पूरे कार्यक्रम को और भी चर्चा में ला दिया.

मंदिर में पूजा, गौमाता का लिया आशीर्वाद

नंदिनी निकेतनम पहुंचते ही बृजभूषण शरण सिंह ने सबसे पहले माता नंदिनी के मंदिर में दर्शन किए और पूरी श्रद्धा के साथ साष्टांग प्रणाम किया. इसके बाद उन्होंने गौमाता के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया और विधिवत पूजा कर भगवान को प्रसाद अर्पित किया. यह नजारा भी समर्थकों के बीच खासा चर्चा का विषय रहा.

गिफ्ट में मिला करोड़ों का घोड़ा

जन्मदिन के आयोजन के दौरान बृजभूषण शरण सिंह पर उपहारों की जमकर बरसात हुई. हरियाणा से पहुंचे एक पति-पत्नी ने उन्हें विशेष रूप से एक घोड़ा भेंट किया, जिसके बारे में बताया गया कि उसे लंदन से लाया गया है और इसकी अनुमानित कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपये है. इसके अलावा मंच पर उन्हें सोने की चेन समेत कई अन्य महंगे और कीमती तोहफे भी दिए गए.

जैकेट और सोने की चेन पर दिया दिलचस्प बयान

हरियाणा से पहुंचे एक भाई-बहन ने मंच पर आकर बृजभूषण शरण सिंह को जैकेट भेंट की. इस मौके पर उन्होंने हंसते हुए कहा कि उन्हें ठंड महसूस हो रही थी और माता की कृपा से समय पर जैकेट मिल गई. वहीं, हरियाणा की तलवारबाज आराधना सोलंकी ने आगे बढ़कर उन्हें सोने की चेन पहनाई और जन्मदिन की बधाई दी.

UP NEWS
अगला लेख