Begin typing your search...

असम में कांग्रेस टिकट को लेकर बवाल, ₹50 हजार सहयोग राशि पर क्या बोले कांग्रेस नेता उदित राज?

X
Assam Election 2026 | Congress | BJP | Priyanka Gandhi | Himanta Biswa Sarma | Udit Raj interview
जीतेंद्र चौहान
By: जीतेंद्र चौहान

Published on: 9 Jan 2026 2:41 PM

असम में कांग्रेस पार्टी की टिकट स्क्रीनिंग प्रक्रिया को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. ₹50,000 सहयोग राशि को लेकर उठे सवालों पर Indian National Congress ने अपना पक्ष साफ किया है. पार्टी नेता Udit Raj ने कहा कि संगठन के लिए सहयोग देना गलत नहीं है और टिकट उसी उम्मीदवार को मिलेगा जो मजबूत और योग्य होगा. Assam में कांग्रेस की चुनावी तैयारी के बीच इस बयान को टिकट प्रक्रिया में पारदर्शिता से जोड़कर देखा जा रहा है. उदित राज के बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा और तेज हो गई है.