Begin typing your search...

किराया लेने गई तो मिली मौत... पहले प्रेशर कूकर से मारा, फिर दुपट्टे से घोंटा गला; किरायेदार के घर सूटकेस में मिली लाश

गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑरा काइमेरा सोसायटी में किराया वसूलने गई 32 वर्षीय शिक्षिका की हत्या कर दी गई. शव किराएदार दंपति के फ्लैट में एक बैग के अंदर मिला. शुरुआती जांच में गला घोंटने और सिर पर वार से हत्या की पुष्टि हुई है. घरेलू सहायिका की सतर्कता से मामला सामने आया. पुलिस ने आरोपी किराएदार दंपति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.

किराया लेने गई तो मिली मौत... पहले प्रेशर कूकर से मारा, फिर दुपट्टे से घोंटा गला; किरायेदार के घर सूटकेस में मिली लाश
X
( Image Source:  X/Sanjeev20815699 )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Dec 2025 11:57 AM IST

गाजियाबाद के एक पॉश हाईराइज में देर रात जो सामने आया, उसने पूरे इलाके को दहला दिया. रोज़मर्रा की तरह किराया लेने निकली एक महिला की हत्या कर दी गई और उसका शव उसी फ्लैट में एक बैग के अंदर छिपा मिला, जहां वह बकाया पैसे मांगने गई थी.

यह मामला सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि भरोसे, लालच और क्रूरता की भयावह कहानी बनकर उभरा है. आरोपी कोई बाहरी नहीं, बल्कि वही लोग हैं जिन्हें महिला ने अपना फ्लैट किराए पर दे रखा था.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

हाईराइज में खौफनाक खुलासा

राज नगर एक्सटेंशन स्थित ऑरा काइमेरा सोसायटी में बुधवार रात करीब 11:15 बजे पुलिस को सूचना मिली. जब पुलिस पांचवीं मंज़िल के फ्लैट में पहुंची तो एक लाल रंग के बैग के अंदर 32 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ. शुरुआती जांच में हत्या की पुष्टि हुई.

किराया बना मौत की वजह

पुलिस के मुताबिक महिला बीते दो महीनों से बकाया किराया लेने के लिए अपने किराएदारों के फ्लैट गई थी. इसी दौरान विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हत्या में बदल गया. महिला का फ्लैट आठ महीने पहले ₹18,000 मासिक किराए पर दिया गया था.

किराएदार दंपति हिरासत में

मृतका के किराएदारों की पहचान अजय गुप्ता (ट्रांसपोर्टर) और उनकी पत्नी आकृति गुप्ता के रूप में हुई है. दोनों की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और उनके बयान आपस में मेल नहीं खा रहे, जिससे शक और गहरा गया है.

कैसे खुला राज?

महिला के देर तक घर न लौटने पर उनकी घरेलू सहायिका को शक हुआ. वह खुद किराएदार के फ्लैट पहुंची, जहां दंपति के जवाबों में विरोधाभास दिखा. इसके बाद पड़ोसियों को बुलाया गया और फिर पुलिस को सूचना दी गई.

गला घोंटकर की हत्या

डीसीपी सिटी ज़ोन धवल जायसवाल के अनुसार, प्राथमिक जांच में महिला की गला घोंटकर हत्या किए जाने के संकेत मिले हैं. सिर पर प्रेशर कुकर से वार के निशान भी पाए गए हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया कि शव के टुकड़े किए जाने की अफवाहें पूरी तरह गलत हैं.

शिक्षिका के पास थे दो फ्लैट

पुलिस जांच में सामने आया कि मृतका गाजियाबाद के एक स्कूल में शिक्षिका थीं. उनके पास इसी सोसायटी में दो फ्लैट थे—एक में वह परिवार के साथ रहती थीं और दूसरा किराए पर दिया गया था. बुधवार शाम वह किराया लेने निकलीं और वापस नहीं लौटीं. अतिरिक्त आमदनी के लिए लिया गया यह फैसला उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा जोखिम बन गया.

एफआईआर की तैयारी

पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी. फिलहाल हत्या, साक्ष्य छिपाने और आपराधिक साजिश की धाराओं में मामला दर्ज करने की तैयारी है. ACP उपासना पांडे ने बताया कि महिला के परिजनों की शिकायत के बाद FIR दर्ज की जाएगी. हत्या, साक्ष्य छिपाने और आपराधिक साजिश की धाराओं में केस मजबूत किया जा रहा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच से हत्या की पूरी कड़ी जोड़ी जाएगी.

सोसायटी में डर और सन्नाटा

इस वारदात ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या अपने ही किराएदारों पर भरोसा करना सुरक्षित है? एक साधारण किराया विवाद कैसे निर्ममता में बदल गया. इसका जवाब पुलिस जांच के साथ सामने आएगा, लेकिन सोसायटी में डर और सन्नाटा फिलहाल गहराता जा रहा है.

crimeUP NEWS
अगला लेख