Lucknow Custodial Death: पीड़ित परिवार से मिले सीएम योगी, अखिलेश यादव ने कहा- पुलिस हिरासत का नाम बदलकर...
लखनऊ में पुलिस कस्टडी में कारोबारी मोहित पांडेय की मौत हो गई. सीएम योगी ने सोमवार की सुबह मृतक मोहित पांडेय के परिवार ने अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी.

Mohit Pandey News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस कस्टडी में कारोबारी मोहित पांडेय की मौत का मामला सामने आया. इससे पूरे यूपी में हंगामा मचा हुआ है. विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोहित के परिवार से मुलाकात की.
सीएम योगी ने सोमवार (28 अक्टूबर) की सुबह मृतक मोहित पांडेय के परिवार ने अपने सरकारी आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोषी पुलिसवालों पर कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिया. मुख्यमंत्री ने परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी.
मोहित के परिवार से मिले सीएम योगी
सीएम योगी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि सरकार उनकी हरसंभव मदद करेगी. बच्चों की पढ़ाई की जिम्मेदारी उठाएगी. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला मेरे संज्ञान में है. जांच के बाद दोषियों पर सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा. बता दें कि मोहित की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी. आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. परिजन का आरोप है कि पुलिस ने मोहित को पीट-पीटकर मार दिया है.
मोहित की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
लखनऊ पुलिस ने मोहित की मौत के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रिपोर्ट में मौत की वजह के बारे में पता नहीं चल सका. इसलिए रासायनिक विश्लेषण के लिए विसरा और हिस्टोपैथोलॉजिकल जांच के लिए हृदय सुरक्षित रखा गया है.
विपक्ष ने सरकार को घेरा
इस मामले पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत का नाम बदलकर अत्याचार गृह कर दिया जाना चाहिए. वहीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में ऐसा जंगल राज स्थापित कर दिया है जहां पुलिस क्रूरता का पर्याय बन गई है. इसके अलावा बसपा सुप्रिमो मायावती ने कहा एक्स पोस्ट में लिखा कि पुलिस हिरासत में मोहित पांडे की कथित तौर पर हुई मौत की घटना अतिनिंदनीय है.
परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर मोहित की हत्या का आरोप लगाया. विभूति खंड के सहायक पुलिस आयुक्त राधा रमण सिंह ने कहा कि इस मामले में मृतक मोहित की मां की शिकायत पर चिनहट थाने के इंस्पेक्टर अश्विनी चतुर्वेदी और कई अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोहित जेल में लेटा हुआ नजर आ रहा है.
क्या है मामला?
जानकारी के अनुसार शनिवार को चिनहट क्षेत्र के जैनाबाद निवासी मोहित को एक मामले में हिरासत में लिया गया. हिरासत में उसकी मौत हो गई. वहीं परिवार ने कहा कि पुलिस ने उसकी बेरहमी से पिटाई की. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौका के कारण का पता नहीं चला लेकिन उसके शरीर पर चार चोटें बताई गई हैं. रिपोर्ट में सिर के पास, हाथ, कमर पर चार चोटों का जिक्र किया गया है.