लखनऊ के स्कूल में खेलते-खेलते कक्षा 3 की छात्रा को आया हार्ट अटैक,गंवाई जान
मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज की एक 9 वर्षीय छात्रा की शुक्रवार को स्कूल के बाहर खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि कक्षा 3 की छात्रा मानवी सिंह को अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़ी.

लखनऊ : मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज की एक 9 वर्षीय छात्रा की शुक्रवार को स्कूल के बाहर खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. स्कूल के प्रिंसिपल ने बताया कि कक्षा 3 की छात्रा मानवी सिंह को अचानक चक्कर आया और वह गिर पड़ी.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिंसिपल ने कहा कि मानवी को बेहोश होने के बाद तुरंत पास के फातिमा अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, उसके परिवार ने उसे चंदन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने पुष्टि की कि उसकी मौत दिल के दौरे के कारण हुई है.
परिवार ने जांच से इनकार किया
टीओआई के अनुसार, लड़की का परिवार लखनऊ के विकासनगर इलाके में रहता है. एसएचओ अखिलेश मिश्रा ने बताया कि परिवार का कहना है कि लड़की लंबे समय से बीमार थी और उसका इलाज चल रहा था. परिवार ने किसी भी कानूनी कार्रवाई से मना कर दिया है. एसएचओ ने कहा, "परिवार ने बताया कि लड़की की बीमारियों को देखते हुए उसका गिरना उसकी बीमारी का ही परिणाम था, इसलिए कोई जांच करने की जरूरत नहीं है."
मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ब्रदर जिनू अब्राहम ने कहा कि मानवी एक होनहार छात्रा थी और दिल का दौरा पड़ने से उसकी अचानक मौत बहुत दुखद है. उन्होंने कहा, "उसको दिल का दौरा पड़ा और उसे तुरंत फातिमा अस्पताल ले जाया गया. यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है." पिछले एक साल में स्कूल में नाबालिग की अचानक मौत का यह दूसरा मामला है.लड़की की मौत के बाद शुक्रवार को स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई.
पिछले साल भी हुई थी घटना
पिछले साल 20 सितंबर को सिटी मॉन्टेसरी स्कूल के अलीगंज कैंपस में कक्षा 9 के छात्र आतिफ सिद्दीकी की भी रसायन विज्ञान की कक्षा में बेहोश होकर गिरने से संदिग्ध कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई थी. तत्काल चिकित्सा सहायता और केजीएमयू के कार्डियोलॉजी विभाग में रेफर किए जाने के बावजूद उसे मृत घोषित कर दिया गया था.