Begin typing your search...

मेरी जिंदगी से खेलकर... चंद्रशेखर रावण पर कई लड़कियों को बर्बाद करने का आरोप, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा- VIDEO

आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर 'रावण' का नाम सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों के मुताबिक, बाल्मिकी समाज से आने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर यौन शोषण जैसे बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा किया जा रहा है कि रोहिणी ने न केवल अपने साथ हुई ज्यादती की बात की है, बल्कि आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने जाटव समाज की कई लड़कियों का भी शोषण किया है.

मेरी जिंदगी से खेलकर... चंद्रशेखर रावण पर कई लड़कियों को बर्बाद करने का आरोप, सोशल मीडिया पर मचा हंगामा- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 4 Jun 2025 7:13 PM IST

Chandrashekhar Azad Trending Video:आज कल सोशल मीडिया में कई तरह के दावे किए जा रहा है, अब तो हर दिन किसी न किसी पार्टी के नेता के वीडियो भोकाल मचा रहा है. वीडियो में नेताओं की पोल खुलती हुई नजर रही है. मई से चर्चा में भाजपा के पूर्व नेता मनोहर लाल धाकड़ के बाद सपा और अब आजाद समाज के पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को लेकर भी सोशल मीडिया अश्लील वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया वीडियो तूफान मचा रहा है. नेता हों या अभिनेता, किसी की भी निजी जिंदगी अब ‘लीक’ से बची नहीं है. बीजेपी के पूर्व नेता मनोहर लाल धाकड़ के वायरल वीडियो के बाद अब समाजवादी पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी के नेताओं के भी पुराने और कथित अश्लील वीडियो सामने आ रहे हैं.

ताजा विवाद में भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर 'रावण' का नाम सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावों के मुताबिक, बाल्मिकी समाज से आने वाली डॉ. रोहिणी घावरी ने चंद्रशेखर पर यौन शोषण जैसे बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा किया जा रहा है कि रोहिणी ने न केवल अपने साथ हुई ज्यादती की बात की है, बल्कि आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर ने जाटव समाज की कई लड़कियों का भी शोषण किया है.हालांकि इस पूरे मामले की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि या शिकायत सामने नहीं आई है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से फैल रहा है और बहस का मुद्दा बन चुका है. (डिस्क्लेमर- इस खबर की पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है यह सोशल मीडिया पर आधारित है.

सोशल मीडिया पर Er. Durgesh पांडेय नाम के एक यूजर ने लिखा कि, बाल्मिकी समाज से आने वाली डॉ रोहणी घावरी ने भीम आर्मी के नेता और नगीना से सांसद चंद्रशेखर रावण पर बहुत गंभीर आरोप लगाए है. रोहणी के अनुसार उनका और जाटव समाज की कई लड़कियों का रावण ने शोषण किया. ये मामला बहुत गंभीर है। सरकार को FIR करके जॉच करनी चाहिए और पीड़ित लड़कियों को तुरंत पुलिस प्रोटेक्शन देना चाहिए.

सोशल मीडिया पर Swami Anand Swaroop नाम के एक यूजर ने लिखा कि, सुना है इस अगड़े दलित चंद्रशेखर रावण @BhimArmyChief की कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर आ गई हैं मुझे भी किसी ने भेजा है लेकिन अभी उसकी जाँच करवा रहा हूँ. इस व्यक्ति ने ब्राह्मण और क्षत्रियों को अनर्गल बहुतब लोगो को जेल डलवाया उनको अपमानित किया , जब जान जाता था की कोई ऑफिसर ब्राह्मण या क्षत्रिय है तो उसको वीडियो चालू कर के अपमानित करता है , फर्जी एससी और एसटी की धमकी देता है.

आगे लिखा कि, अब ये कई साल से अलग अलग ग़रीब लड़कियों को शिकार बनाया है उनको डिप्रेशन में डाल कर उनके साथ ग़लत काम करके छोड़ दिया है अब धीरे धीरे वो लड़कियां सामने आ रही हैं. वैसे तो मैंने किसी के व्यक्तिगत जीवन में सहमति से हुवे संबंधों पर नहीं जाता लेकिन जिसका जीवन सार्वजनिक उसका व्यक्तिगत कुछ नहीं हो सकता.

चंद्रशेखर रावण के ऊपर कई लड़किया FIR कराने की तैयारी कर रही हैं और पुलिस को बिना डरे उनकी एफ आई आर लिखनी पड़ेगी और इसको लट्ठ बजाना पड़ेगा. चला था @Mayawati बनने , मायावती जन्मजात नेता हैं उसने कभी किसी अनारक्षित वर्ग को अनर्गल फँसाने की कोशिश नहीं की सर्व समाज की बात किया.

अगला लेख