Begin typing your search...

UP: 'मनहूस है ये आदमी' हो जाओगे बर्बाद, महीनों से कालीन बनाने वाले को बदनाम कर रहा था शख्‍स; FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के भदौही से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कालीन बुनने वाले एक व्यक्ति की छवि खराब करने की कोशिश काफी महीनों से की जा रही थी. इसके कारण उसे अपनी आम जिंदगी को चला पाना मुश्किल हो रहा था. इससे थक हारकर उसने पुलिस में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

UP: मनहूस है ये आदमी हो जाओगे बर्बाद, महीनों से कालीन बनाने वाले को बदनाम कर रहा था शख्‍स; FIR दर्ज
X
( Image Source:  Meta AI: Representative Image )
सार्थक अरोड़ा
By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 21 Oct 2024 2:44 PM

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक व्यक्ति पर कालीन बुनने वाले कारीगर को मनहूस कह कर उसे बदनाम करने का आरोप लगाया गया है. आरोप है कि उसकी छवि को खराब करने के साथ-साथ उसे नौकरी से भी निकवाया गया है. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि व्यक्ति के रोजगार के जहां भी संभावना होती थी.

उन जगहों पर पहुंचकर उसकी सभी संभावनाओं खत्म करने का काम किया है. वहीं पीड़ित की शिकायत पर अब आरोपी के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है.

काम पर मत रखिए

कालीन बुनने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह जब भी काम पर जाता था. आरोपी या तो खुद उस स्थान पर आ जाता था. या फिर किसी को भेजकर दुकानदारों को उसे काम पर न रखने की सलाह दे देता था. वहीं इस पर भदौही सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस मीनाक्षी कात्यान ने कहा कि पीड़ित शिव शंकर गुप्ता की शिकायत के आधार परम सेक्शन 352 ( जानबूझकर अपमान) और 351 (3) झूठी बयानबाजी के तहत BNS एक्ट के तहत राय चंद यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

अधिकारियों को दिए गए निर्देश

बताया गया कि लोकल पुलिस स्टेशन ऑफिसर इन चार्ज सुनील कुमार सिंह को आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. वहीं पीड़ित का आरोप है. राय चंद पिछले दो महीने से उसे काम करने से रोक रहा है. अपनी कंप्लेंट में उसने पुलिस को बताया कि आरोपी उसपर अपमानजनक टिप्पणियां भी करता रहता है, साथ ही उसके खिलाफ अफवाहें फैलता है कि यदि कोई भी उसे काम पर रखेगा तो उसका बुरा समय आ जाएगा. इसका असर उनके काम पर भी पड़ेगा. एक अच्छी कला होने के बावजूद वह काफी महीनों से बेरोजगारी और भुखमरी का सामना कर रहा है. वहीं पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

अगला लेख