Begin typing your search...

दिनदहाड़े बन रहे थे 'धाकड़'! श्मशान के पास 'वाइल्ड सेक्स' करते दिखे भाजपा नेता, वायरल हुआ VIDEO

मनोहर लाल धाकड़ के बाज बीजेपी के एक नए नेता दिन दहाड़े श्मशान घाट के पास अश्लील हरकत करते पकड़े गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जहां लोगों ने उन्हें अर्धनग्न अवस्था में देखा. इसके बाद वह लोगों से माफी मांगने लगे.

दिनदहाड़े बन रहे थे धाकड़! श्मशान के पास वाइल्ड सेक्स करते दिखे भाजपा नेता, वायरल हुआ VIDEO
X
( Image Source:  X-@arifkhann02 )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 July 2025 4:36 PM IST

बुलंदशहर बीजेपी नेता,बीजेपी नेता का आपत्तिजनक वीडियो,अपराध समाचार वीडियोहाल ही में मध्य प्रदेश में बीजेपी नेता मनोहरलाल धाकड़ का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक महिला के साथ सेक्स करते हुए नजर आ रहे थे. अब इस कड़ी में एक नए नेता की एंट्री हो गई है.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर ज़िले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने राजनीति और नैतिकता दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. श्मशान घाट के पास बीजेपी के नेता एक शादीशुदा महिला के साथ अर्धनग्न अवस्था में पाए गए.

श्मशान घाट के पास खड़ी थी गाड़ी

यह घटना शिकारपुर कोतवाली क्षेत्र के कैलावन गांव की है. यहां के श्मशान घाट में एक कार काफी देर तक खड़ी थी. स्थानीय लोगों की नज़र उस पर पड़ी तो उन्हें कुछ अजीब लगा. शक के आधार पर जब कुछ लोग पास पहुंचे, तो जो नज़ारा देखा, उसने सबको चौंका दिया.

अर्धनग्न अवस्था में नेता

कार के अंदर मौजूद थे बीजेपी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मंत्री राहुल बाल्मीकि, जो एक शादीशुदा महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाए गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि राहुल उस समय अर्धनग्न थे और महिला घबराकर दुपट्टे से अपना चेहरा छिपा रही थी. हंगामे के बीच लोगों ने कार का दरवाज़ा खुलवाया और दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया.

वीडियो वायरल, नेता माफी मांगते नज़र आए

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें राहुल बाल्मीकि ग्रामीणों से पैर पकड़कर माफी मांगते दिख रहे हैं. इस वीडियो ने आग में घी डालने का काम किया और अब यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद राहुल बाल्मीकि फरार हो गए हैं. हालांकि, इतने बड़े विवाद के बावजूद शिकारपुर पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

UP NEWS
अगला लेख