Begin typing your search...

दुल्हा चाहिए सरकारी नौकरी वाला! लाख रुपये की सैलरी, फिर भी दुल्हन ने लौटा दी बारात

शादी का सीजन चल रहा है. ऐसे में यूपी से एक खबर सामने आई है, जिसमें दुल्हन ने फेरों से पहले बारात वापस लौटा दी. दुल्हन का कहना है कि वह प्राइवेट नौकरी वाले से शादी नहीं करेगी. चाहे, उसकी सैलरी लाखों में क्यों न हो.

दुल्हा चाहिए सरकारी नौकरी वाला! लाख रुपये की सैलरी, फिर भी दुल्हन ने लौटा दी बारात
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 26 Nov 2024 1:08 PM IST

क्या हो जब दुल्हन के बगैर ही बारात लौटकर चली जाए? यहां तक की वरमाला की रस्म भी पूरी हुई, लेकिन फेरे नहीं लिए गए हो. कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के एक व्यक्ति के साथ. इसके पीछे का कारण जान आप दंग रह जाएंगे. दरअसल मामला यह है कि दुल्हन को बताया गया था कि दुल्हे की सरकारी नौकरी है, लेकिन हुआ उलटा. लड़का सरकारी नहीं प्राइवेट इंजीनियर है. जैसे ही यह बात दुल्हन को पता चली, उसने तुरंत शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद दुल्हन को खूब समझाया गया, लेकिन वह अपनी बात पर टिकी रही.

हुआ कुछ यूं था कि फर्रूखाबाद में सरकारी क्लर्क के बेटे की बारात गेस्ट हाउस पहुंची, जहां बारातियों का शानदार तरीके से स्वागत किया गया. रिबन काटने के बाद वरमाला और बाकि रस्म पूरी की गई. इसके बाद शादी में मौजूद लोगों में से किसी ने दूल्हे की नौकरी के बारे में सवाल किया और फिर बवाल मच गया.

फेरों से पहले बिगड़ी बात

सुबह फेरों से कुछ देर पहले लड़की वालों में से किसी ने लड़के के पिता से दूल्हे की नौकरी के बारे में पूछा. इस पर दुल्हन के ससुर ने बताया कि वह सिविल इंजीनियर की नौकरी करता है. इस बारे में जब दुल्हन को पता चलता है, तो वह कहती है कि उसे बताया गया था कि लड़के की सरकारी नौकरी है. ऐसे में वह प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले से शादी नहीं रचाएगी. यह सुन सभी लोग हैरान हो गए और दुल्हन को समझाने लगे, लेकिन लाख मनाने पर भी दुल्हन ने किसी की नहीं मानी.

लाखों में थी दुल्हे की सैलरी

इतना ही नहीं, दुल्हन को शादी के लिए मनाने के लिए फोन पर सैलरी स्लिप मंगवाई. इसके बाद दुल्हन के परिवार वालों को स्लिप दिखाई, जिसमें उसकी सैलरी 1 लाख 20 हजार रुपये लिखी है. इसके बावजूद लड़की से शादी करने से इंकार कर दिया.

इसके बाद शादी में मौजूद लोगों ने यह फैसला लिया कि शादी में जितना भी खर्चा आया है, दोनों पक्षों में बराबर बंटेगा. इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई.


अगला लेख