चलती ट्रेन में खूनी खेल; सीट को लेकर हुआ झगड़ा तो युवक की चाकू से गोदकर की हत्या
उत्तर प्रदेश के अमेठी में निहालगढ़ स्टेशन है. इस स्टेशन से होते हुए बेगमपूरा एक्सप्रेस ट्रेन जाती है. इसी ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर यात्रियों के साथ जमकर मारपीट हुई. मारपीट की घटना में तीन युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक की मौत हो गई.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में बेगमपुरा एक्सप्रेस ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली. यह दिल दहलाने वाली घटना चलती ट्रेन में हुई, जब सीट को लेकर झगड़ा शुरू हुआ. ट्रेन में सीट को लेकर युवक का सात अन्य यात्रियों से विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि उन लोगों ने युवक की बेरहमी से पिटाई की और चाकू से वार कर दिया.
घायल युवक ने किसी तरह अपने भाइयों को फोन कर घटना की जानकारी दी और उन्हें स्टेशन पर आने को कहा. जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, युवक के भाई उससे मिलने पहुंचे. लेकिन वहां आरोपियों के साथ उनकी कहासुनी हो गई. इस दौरान आरोपियों ने तीनों भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया.
ट्रेन सीट ने ले ली जान!
ये मामला जगदीशपुर कोतवाली के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन का है. जहां 24 साल का तौहीद सुल्लानपुर के पुरवा का रहने वाला है. वह अंबाला से अपने घर आ रहा था इसी दौरान ट्रेन में बैठे कुछ लोगों से उसकी बहन हो गई. इस हमले में तीनों भाई घायल हो गए. पुलिस उन्हें लेकर जदगीशपुर सीएचसी पहुंची. यहां डॉक्टर ने एक शख्स को मृत घोषित कर दिया है तो वहीं अन्य दोनों भाइयों की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया है वहीं लोग दूसरी ट्रेन पकड़कर वहां से फरार हो गए.
अमेठी एसपी अनूप कुमार सिंह ने सूचना मिलते ही जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां पर घायलों का हाल जाना. साथ ही मौके का निरीक्षण भी किया. इस दौरान उसकी हालत गंभीर देखते हुए एक युवक को सुल्तानपुर और दूसरे को लखनऊ के लिए रेफर करवाया, फिरहाल अब माहौल शांत है.