न्योता तो मिला लेकिन बोटी की जगह सिर्फ ग्रेवी मिली, बीजेपी सांसद की पार्टी में मारपीट के बाद मचा बवाल
बीजेपी सांसद विनोद बिंद ने उपचुनाव के लिए बिंद समाज को एकजुट करने के लिए दावत का आयोजित रखी थी. 200 लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता दिया गया. लेकिन हजारों लोग पहुंचे और इस दौरान कार्यक्रम में खाने के दौरान बकरे की बोटी को लेकर हंगामा हुआ और कई लोगों के बीच हाथापाई भी हुई. इस हाथापाई में कई लोगों के चोटें भी आई हैं.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कार्यक्रम में बकरे की बोटी को लेकर हंगामा हुआ. जिसे लेकर खूब बवाल होने के जानकारी सामने आई है. बताया गया कि इस कार्यक्रम को बीजेपी सांसद विनोद बिंद द्वारा आयोजित करवाया गया था. कार्यक्रम में हजारों लोगों को न्योता मिला.
वहीं जब कार्यक्रम में लोग खाने के लिए पहुंचे तो उन्हें खाना तो मिला. लेकिन खाने में बकरे की बोटी नहीं मिली. आमंत्रित लोगों के हाथों में सिर्फ बोटी की जगह ग्रेवी लगी. हालांकि इसपर खूब मारपीट हुई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
खाना परोसने वाले को मारा थप्पड़
सांसद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचे. लेकिन बवाल उस समय हुआ. जब लोग खाना खाने के लिए बैठे. बताया गया कि खाना परोसने वाले ने कार्यक्रम में मौजूद एक व्यक्ति को सिर्फ मटन की ग्रेवी परोस दी. लेकिन इस दौरान उसे एक भी पीस नहीं मिला. इस बात से व्यक्ति काफी नराज हो गया कि उसने खाना परोसने वाले लड़के को ही थप्पड़ जड़ दिया और इस पर खूब बवाल हुआ. अब इस पूरे मामले पर सांसद की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इस पूरी घटना का जिम्मेदार विपक्ष को ठहराया है.
जो हाथ लगा उसी से की पिटाई
मौके पर स्थिति इतनी गंभीर हुई कि दोनों लोगों की आपसी लड़ाई में कई कार्यक्रम में मौजूद अन्य लोग भी जुट गए. जिसके हाथ में जो आया उसने एक दूसरे पर उसी से वार किया. बताया गया कि इस दौरान किसी ने बाल्टी उठाई तो किसी ने डंडा और मारपीट के लिए करछी का सहारा लिया. मारपीट में कई लोगों को गंभीर चोटें आई और माथा फूटा. इस दौरान कई लोग मौके से भाग गए और कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए. हालांकि किसी तरह से इस मामले को शांत करवाया गया और एक बार फिर से दावत शुरू हुई.
घटना पर क्या बोले बीजेपी सांसद
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सांसद डॉ. विनोद बिंद ने इसका ठीकरा विपक्ष पर फोड़ डाला है. BJP सांसद ने इसे विपक्ष की चाल बताया और कहा कि उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों के बीच हंगामा खड़ा कर दिया है. बताया गया कि यह दावत मझवां उपचुनाव में बिंद समाज को एकजुट करने के लिए रखी गई थी. न्योता केवल 200 लोगों को ही भेजा गया था. लेकिन देखते ही देखते कार्यक्रम में 1000 से अधिक लोग कार्यक्रम में दावत के लिए पहुंच गए. न्योता बिना पाए ही लोग आ पहुंचे और उन्ही में से कुछ ने शराब के नशे में मारपीट की है.