गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करने के चक्कर में जेल पहुंचा युवक: बैंक लूटने का बनाया प्लान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
बाराबंकी से एक खबर आ रही है जहां पर एक युवक को अपने प्रेमी को इंप्रेस करना बेहद भारी पड़ा. युवक अपनी लवर को महंगे गिफ्ट देना चाहता था, लेकिन इस काम ने तो उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. युवक बैंक में चोरी कर रहा था. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चार विशेष टीमों का गठन किया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को महंगा तोहफा देना चाहता था उसे इम्प्रेस करना चाहता था, इस चीज के लिए वह जेल की सलाखों के पीछे पहुँच गया. युवक ने सोचा कि महंगा गिफ्ट देकर अपनी गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करेगा, लेकिन उसका ये प्लान उसे बहुत भारी पड़ गया.
शाहिद खान नाम के युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देने के लिए एक खतरनाक प्लान बनाया. दीपावली के समय बैंक में चार दिन की छुट्टी थी, इस बात के बारे में युवक को पता था. जिसे शाहिद ने अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने का सोचा. उसने सोचा कि उस समय बैंक में कोई नहीं होगा और वह आसानी से पैसे लूट सकता है. 31 अक्टूबर की रात को शाहिद ने पंजाब नेशनल बैंक के छाया चौराहा के पास ब्रांच के शटर और ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की. उसका प्लान बैंक के लॉकर को तोड़ना और वहाँ से पैसे लूटने का था. लेकिन उसका यह प्लान सफल नहीं हुआ और उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
बैंक कर्मचारी ने पुलिस को दी जानकारी
आजतक के रिपोर्टर सैयद रेहान मुस्तफा के अनुसार, दिवाली की छुट्टी खत्म होने के बाद जब बैंक कर्मचारी पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि बैंक का मुख्य गेट और लोहे का दरवाजा टूटा हुआ था. बैंक मैनेजर सोनू दीक्षित ने तुरंत पुलिस को इस घटना के बारे में जानकारी दी. ASP उत्तरी बाराबंकी चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने तुरंत कार्यवाही करते हुए चार विशेष टीमों का गठन किया, जिसमें सर्विलांस, स्वाट, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वाड शामिल थे. इन टीमों ने बैंक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की गहनता से जाँच की.
पुलिस ने करीब 70 सीसीटीवी फुटेज खंगाले और महज तीन घंटे में आरोपी शाहिद खान को अरेस्ट कर लिया. पूछताछ में शाहिद ने खुलासा किया कि उसकी तीन गर्लफ्रेंड हैं, जिनमें से एक कनाडा में रहती है. वह अपनी कनाडा वाली गर्लफ्रेंड को महंगे गिफ्ट देकर इम्प्रेस करना चाहता था और इसी वजह से उसने बैंक लूटने का प्लान बनाया था.
रेकी से लेकर डकैती तक की तैयारी
शाहिद ने पुलिस को बताया कि 30 अक्टूबर को वह बैंक के बाहर पास की एक दुकान पर बैठकर बैंक की रेकी कर रहा था. उसे यकीन हो गया था कि बैंक में बड़ी रकम है और त्योहार की वजह से बैंक कई दिनों तक बंद रहेग. 31 अक्टूबर की रात को उसने बैंक का ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया.