जल गया पूरा गांव! लोगों की 'चीख-पुकार' से गूंजा बहराइच, पीड़ितों ने रो-रोकर सुनाई आपबीती
Bahraich Violence: पहली बार हुआ है बहराइच में दंगा ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गया है. ये घटना मुजफ्फरनगर दंगे की याद दिला रहा है, जब पूरा शहर हिंसा की आग में जल रहा था. बहराइच में फैली हिंसा के दौरान गुस्साए लोगों ने ग्रामीणों के घर, मकान, दुकान, संपत्ति, ट्रैक्टर, बाइक में आग लगा दी.

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मर्डर कर दी गई. हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है, जिसके बाद इंटरनेट को बंद कर दिया गया है. बहराइच की सड़कों पर भीड़ के हिंसक हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. यूपी पुलिस हत्या के आरोपी की पहचान सलमान नाम के युवक के तौर पर की है. हिंसा इतनी भड़क उठी की गुस्साए लोगों ने ग्रामीणों के घर, मकान, दुकान, संपत्ति, ट्रैक्टर, बाइक आदि आग के हवाले कर दिया.
मीडिया जब हिंसा से जूझ रहे गांव पहुंची तो पता चला कि पूरा गांव लोगों के सामने ही जला दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों और पीड़ितों ने बताया कि वह मजदूर है और उसके सामने ही उसके घर को आग के हवाले कर दिया गया. वहां मौजूद एक पड़ोसी का कहना था कि देखिए वह खान साहब का घर है भईया, जिसे जला दिया गया. बताया गया कि भीड़ ने जब गांव पर हमला किया तो ग्रामीण अपना घर छोड़कर खेतों की तरफ भाग निकले, तब जाकर जान बची लेकिन संपत्ति का काफी ज्यादा नुकसान इस गांव में हुआ है.
युवक के आंखों के आगे जलता रहा घर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये कबाड़ी टोला है, जिसे पूरी तरह से आग के हवाले कर दिया गया. हाथ में बच्चे लिए एक पीड़िता ने बताया कि यहां सब आए थे मोटरसाइकिल से और गाड़ी से लेकर ठेला तक को आग से जला दिया. एक युवक अपने जले हुए घर के आगे रो-रोकर कह रहा था कि भईया 14 लोगों का परिवार है, मजदूरी करता हूं, घर जल गया. अब आप ही बताईए, कहां जाएं हम? हम लोगों पर एक एफआईआर भी नहीं था, लेकिन हम लोगों के साथ ये हो गया.
हत्या के बाद भड़के लोगों ने उतारा गुस्सा
लोगों का गुस्सा चरम पर पहुंचा और हिंसा सांप्रदायिक हो गई. इसके बाद राम गोपाल की लाश को लेकर हजारों की संख्या में लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. दुकानों, घरों और वाहनों में आग लगा दी गई थी, जिससे काला धुआं उठ रहा था. कभी किसी ने सोचा नहीं था कि ये हिंसा इतनी बड़ी हो जाएगी. ये यूपी के मुजफ्फरनगर में भड़की हिंसा की याद दिलाता है. ये पहली बार हुआ है बहराइच में दंगा ग्रामीण क्षेत्रों में फैल गया है.
दूसरे समुदाय का है मर्डर का आरोपी
हिंसा और मर्डर के बाद रविवार को 22 वर्षीय युवक की हत्या के मुख्य संदिग्ध सलमान को 30 अन्य लोगों के साथ एफआईआर के बाद हिरासत में लिया गया. इस बीच दुर्गा पूजा समिति सभी शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है और देर रात तक सड़कों पर आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग के नारे गूंजते रहे.
डीजे म्यूजिक को लेकर हुआ था विवाद
गोपाल मिश्रा की रविवार को डीजे म्यूजिक को लेकर हुए विवाद के बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद सोमवार को गोपाल के अंतिम संस्कार के दौरान हिंसा बढ़ गई. मृतक के परिवार ने शुरू में तो अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया था और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. हालांकि, पुलिस ने पीड़ित परिवार को समझाने की पूरी कोशिश की, लेकिन मामला और बिगड़ गया. बाद में स्थानीय विधायक सुरेश्वर सिंह हस्तक्षेप के बाद वे शांत हुए. विधायक ने उन्हें आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का न्याय का आश्वासन दिया.