AMU टीचर की मौत के बाद भी हमलावार सिर पर दागते रहे गोलियां... सामने आया दानिश हत्याकांड का CCTV फुटेज
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) परिसर में हुए सनसनीखेज हत्याकांड का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने सभी को झकझोर दिया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कंप्यूटर साइंस टीचर दानिश राव को गोली मारने के बाद भी हमलावरों ने उनके सिर पर गोलियां चलाईं. वारदात के बाद कैंपस में अफरा-तफरी मच गई. दानिश राव की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने जांच तेज कर दी है और आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) परिसर में शिक्षक की दिनदहाड़े हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. घटना के दो दिन बाद सामने आए CCTV फुटेज ने इस वारदात की क्रूरता को और भी भयावह बना दिया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि हमलावरों ने शिक्षक की मौत के बाद भी उसके सिर में गोलियां दागीं, मानो इंसानियत पूरी तरह मर चुकी हो.
मृतक की पहचान दानिश राव के रूप में हुई है, जो पिछले 11 साल से AMU परिसर स्थित एबीके हाई स्कूल में कंप्यूटर साइंस के शिक्षक थे. बुधवार रात वह अपने दो सहकर्मी शिक्षकों के साथ टहलने निकले थे, तभी यह खौफनाक हमला हुआ.
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
AMU कैंपस में गोलियों की तड़तड़ाहट, मच गया हड़कंप
घटना बुधवार रात की है. दानिश राव अपने दो सहकर्मियों के साथ कैंपस में टहल रहे थे, तभी एक स्कूटी आकर उनके पास रुकी. स्कूटी सवार दो युवकों ने अचानक पिस्टल निकालकर तीनों को धमकाया. कुछ ही सेकेंड में गोलियां चलनी शुरू हो गईं और दानिश राव जमीन पर गिर पड़े.
CCTV फुटेज में कैद हुई दरिंदगी
यह पूरी घटना कैंपस में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. फुटेज में देखा जा सकता है कि केनेडी हॉल के सामने अचानक अफरा-तफरी मच जाती है और लोग इधर-उधर भागने लगते हैं. सड़क पर बेसुध पड़े दानिश राव के पास एक हमलावर झुकता है, उनकी कनपटी पर पिस्टल सटाता है और लगातार गोलियां चलाता है. वीडियो में कम से कम छह गोलियों की आवाज साफ सुनाई देती है.
“अब जान जाओगे…” गोली चलाने से पहले दी धमकी
पुलिस के मुताबिक, हमले से ठीक पहले एक हमलावर ने दानिश राव से कहा था. 'तुम मुझे अभी नहीं जानते हो, अब जान जाओगे. इसके बाद दोनों हमलावरों ने मिलकर फायरिंग की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने पुष्टि की है कि हमलावर दो ही थे और दोनों ने राव पर गोलियां चलाईं.
गोलियों से थर्राया कैंपस, जान बचाकर भागे लोग
फायरिंग के बाद पूरे AMU परिसर में दहशत फैल गई. लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही चारों तरफ भगदड़ मच गई. देश के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के भीतर इस तरह की वारदात ने छात्रों और शिक्षकों को गहरे सदमे में डाल दिया. दानिश राव को गंभीर हालत में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में कई गोलियां लगने की पुष्टि हुई है.
छह टीमें गठित, आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छह विशेष टीमें गठित की हैं. आसपास के सभी CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हमलावरों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द पकड़ा जा सके. फिलहाल आरोपी फरार हैं.
AMU प्रशासन बोला- रात 9 बजे मिली सूचना
AMU के प्रॉक्टर मोहम्मद वसीम अली ने बताया कि हमें रात करीब 9 बजे सूचना मिली कि लाइब्रेरी के पास फायरिंग हुई है और एक व्यक्ति घायल है. बाद में पता चला कि पीड़ित दानिश राव हैं, जो एबीके स्कूल में शिक्षक थे. इस सनसनीखेज हत्या के बाद AMU कैंपस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. छात्रों और शिक्षकों में गुस्सा है और वे जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.





