VIDEO: अलीगढ़ बारात कांड! जयमाला के बाद न्यूड फोटो खिंचवाने को लेकर बवाल- दुल्हन ने शादी से किया इनकार- 19 लोग पहुंचे अस्पताल
अलीगढ़ में निकाह समारोह के दौरान बड़ा बवाल हो गया जब जयमाला के बाद वधू पक्ष के लोगों ने बारात में आए एक युवक के कपड़े उतरवाकर उसकी न्यूड फोटो खींच ली. इसी बात पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दूल्हे के चचेरे भाई विनय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और करीब 19 लोग घायल हो गए. हंगामे के दौरान दुल्हन बेहोश हो गई और होश आने पर दूल्हे संग जाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक शादी समारोह उस वक्त दहशत और अफरा-तफरी में बदल गया, जब जयमाला के तुरंत बाद बारातियों और घरातियों के बीच बर्बर मारपीट शुरू हो गई. मामला इतना तूल पकड़ गया कि दूल्हे के चचेरे भाई विनय की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और करीब 19 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. वीडियो फुटेज में दिखाई दे रहा है कि कैसे कुछ लोगों ने एक बाराती को न्यूड कर उसकी फोटो खींची, जिसके बाद दोनों पक्षों में हिंसक झड़प छिड़ गई.
घटना के बाद दहशत इतनी बढ़ गई कि दुल्हन ने विदाई से साफ इनकार कर दिया. उसने कहा कि "जिस परिवार में इस तरह की मारपीट और खून-खराबा हो रहा है, विदाई के बाद मेरा क्या हश्र होगा?" पुलिस ने रात में ही दूल्हा राहुल और दुल्हन निशा को वेंकट हॉल से सुरक्षित विदा कराया.
कैसे शुरू हुआ विवाद: ‘कपड़े उतरवाकर फोटो खींची’, फिर भड़की हिंसा
सूत्रों के अनुसार, आगरा से बारात अतरौली के मढ़ौली स्थित लक्ष्मी मैरिज होम पहुंची थी. जयमाला के बाद बाराती भोजन कर रहे थे. इसी दौरान वधू पक्ष के कुछ युवकों ने एक बाराती के कपड़े उतरवाकर उसकी फोटो खींची. यही हरकत बारातियों को भड़काने के लिए काफी थी. देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी-डंडे, कुर्सियां और प्लेटें चलने लगीं. दूल्हे के चचेरे भाई विनय को 6–7 लोगों ने बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी अस्पताल में मौत हो गई.
19 लोग घायल, शादी में भगदड़- महिलाएं-बच्चे भागे
मारपीट इतनी भयावह थी कि महिलाएं और बच्चे चीखते हुए इधर-उधर भागने लगे. कई लोग जमीन पर गिर पड़े. भगदड़ में कई लोग घायल हुए. दुल्हन यह सब देख बेहोश हो गई. उसके पिता भी चोट लगने से गिर पड़े.
दुल्हन ने विदाई से किया इनकार – 'इनके साथ नहीं जाऊंगी'
अस्पताल में होश आने के बाद दुल्हन बोली- “हमारी ओर से कोई गलती नहीं हुई. झगड़ा कैसे शुरू हुआ हमें पता नहीं. लेकिन जिस परिवार में ऐसे लोग हैं, मैं वहां नहीं जाऊंगी.” दूल्हे के पिता ने आरोप लगाया कि दुल्हन पक्ष के किसी व्यक्ति ने बारात में एक लड़की से छेड़छाड़ की, जिससे विवाद भड़का. हालांकि दोनों परिवारों का दावा है कि उनकी आपस में कोई दुश्मनी नहीं थी. असली उपद्रवी “बाहरी लोग” थे जिन्होंने माहौल बिगाड़ा.
पुलिस कार्रवाई: एक आरोपी गिरफ्तार, कई हिरासत में
अतरौली पुलिस के अनुसार- झगड़े की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल भेजा गया. इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज फिलहाल एक आरोपी गिरफ्तार इसके साथ ही कई संदिग्ध हिरासत में. पुलिस ने कहा कि अन्य सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी. वर्तमान में गांव में शांति है.” क्षेत्राधिकारी अतरौली ने भी स्थिति सामान्य होने की पुष्टि की है.
निकाह वाली शादी भी टूटी- दुल्हन बोली- 'इनके साथ नहीं जाऊंगी'
लोधा क्षेत्र में हुई एक दूसरी घटना में भी, निकाह होने के बाद बारातियों और घरातियों के बीच प्लेट-कुर्सियां फेंककर मारपीट की नौबत आ गई. दुल्हन ने भयभीत होकर कहा कि “विदाई के बाद मेरा क्या होगा? मैं इनके साथ नहीं जाऊंगी.” दूल्हे और दुल्हन दोनों पक्ष अस्पताल में भर्ती हैं.
CCTV फुटेज में पूरी वारदात कैद
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में- जिसमें नग्न कर फोटो खींचा जाना और लाठी-डंडों से हमला साथ ही चीखते-भागते लोग और बुरी तरह घायल बाराती ये सब कुछ कैमरे में देखा जा सकता है स्थानीय लोग बोले शादी की जगह मैदान का जंग बन गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, शराब के नशे, गलतफहमी और उपद्रवियों ने मिलकर माहौल बेहद खतरनाक कर दिया था.





