Begin typing your search...

महाराष्ट्र में टूट की कगार पर पहुंची इंडिया गठबंधन! MVA में सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश बिगाड़ेंगे खेल

महाराष्ट्र में विपक्ष के बीच सीट शेयरिंग को लेकर एक दूसरे से नाराज होते नजर आ रहे हैं. वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अब अपनी नाराजगी जाहिर की है. नाराजगी इस बात की जिन पांच सीटों की मांग सपा कर रही है. उनमें से एक सीट पर सपा ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है.

महाराष्ट्र में टूट की कगार पर पहुंची इंडिया गठबंधन! MVA में सीट शेयरिंग को लेकर अखिलेश बिगाड़ेंगे खेल
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 27 Oct 2024 3:08 PM

नाशिकः महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव में सभी पार्टीयां अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारते हुए नाम की घोषणा कर रही है. लेकिन इस बीच जानकारी सामने आई है कि MVA के सीट बटवारे से समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव नाखुश हैं. ऐसा इसलिए क्योंकी अब तक 5 सीटों की मांग को अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया है. जिसपर अखिलेश यादव नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

इसी कड़ी में पार्टी अबू आजमी ने बयान जारी करते हुए कहा कि उन्होंन शिवसेना द्वारा अनिल गोटे को धुले सीट से उतारने के बाद पार्टी चीफ उद्धव ठाकरे से बात की है. उन्होंने कहा कि उन पांच सीटों में से वो एक सीट थी. जिनकी मांग अखिलेश यादव भी कर रहे हैं.

सपा ने तैयार की नई योजना

वहीं MVA द्वारा इन मांगों पर स्वकृति न मिलने पर पार्टी चीफ अबू आजमी ने अपनी पार्टी की योजना का खुलासा करते हुए कहा कि क्योंकी एमवीए हमारी मांगों को नहीं सुन रहा है. इसलिए हमनें कम से कम 20 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बनाई है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर उन सीटों पर वोटों का बंटवारा होता है तो इसका जिम्मेदार MVA होगा.

इन पांच सीटों पर दे चुकी फॉर्म

जिन पांच सीटों की एसपी ने मांग की थी. उनमें धुले शहर, मालेगांव सेंट्रल, भिवंडी पूर्व, भिवंडी पश्चिम और मानखुर्द शिवाजी नगर की सीटें शामिल है. पार्टी ने इन सीटों पर पहले ही एबी फॉर्म भर चुकी है. आजमी जहां मानखुर्द शिवाजी नगर से मौजूदा विधायक हैं, वहीं रियास शेख भिवंडी पूर्व से पार्टी विधायक हैं. सपा का ऐसा मानना बै कि इन पांच सीटों पर अल्पसंख्यक समुदाय के मतदाता बहुसंख्यकों का समर्थन जुटाने में सफल रहेंगे. मालेगांव सेंट्रल से सपा के उम्मीदवार शान-ए-हिंद नेहाल अहमद और धुले शहर से इरशाद जागीरदार दोनों ने इस बात पर पुष्टि करते हुए कहा कि उन्हें AB फॉर्म मिल गया है. साथ ही 29 अक्टूबर को वह नामंकन दाखिल करेंगे.

हम लोग कांग्रेस की तरह नहीं

कुछ ही समय पहले महाराष्ट्र में मालेगांव के आउटर सिटी में अखिलेश यादव ने दौरा कर रैली को संबोधित किया था. वहीं इसके बाद उन्होंने कहा कि हम लोग MVA नेताओं से लंबे समय से अपनी मांग रख रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने कहा कि हम लोग कांग्रेस नेताओं की तरह नहीं है जो यूं ही दिल्ली में सीट शेयरिंग मुद्दे पर बात करने के लिए चले जाते हैं. उन्होंने कहा कि अब हम और इंतजार नहीं कर सकते. क्योंकी चुनाव नजदीक आ रहे हैं.

12 से 5 सीटों पर हुए राजी

वहीं अबू आजमी ने कहा कि सपा ने पहले 12 सीटों की मांगे की थी. लेकिन इन 12 में से फिर 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया. वहीं इस सीट शेयरिंग मुद्दे पर कांग्रेस का कहना है कि इसपर अभी भी फिलहाल एमवीए से बात जारी है. उन्होंने कहा कि कुछ ही सीटों पर बात बनना बाकी है. कांग्रेस का कहना है कि जब तक तीन प्रमुख साझेदार मुद्दे का समाधान नहीं करते, हम छोटी पार्टियों से उनकी मांगों को पूरा करने के लिए बात करने में असमर्थ हैं.

अगला लेख