आगरा में वायुसेना का मिग-29 विमान क्रैश, पायलट और को-पायलट ने कूदकर बचाई जान
उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश हो गया है. ये विमान जाकर एक खेत में गिरा और वहां विमान में आग लग गई. इस हादसे में पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई है.

उत्तर प्रदेश के आगरा में वायुसेना का मिग-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है. ये विमान जाकर एक खेत में गिरा और तुरंत आग लग गई. इस हादसे में पायलट और को-पायलट ने कूदकर अपनी जान बचाई है. विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था तभी यह घटना घट गई.
बताया जा रहा है कि पायलट और को-पायलट घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर मिले हैं. उनका इलाज कराया जा रहा है. वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि विमान के क्रैश होने को लेकर कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया जाएगा.
पायलट ने सूझबूझ का परिचय देते हुए लड़ाकू विमान को कागारौल के सोनिगा गांव के पास खाली खेतों में क्रैश करवाया. अगर घनी आबादी वाले क्षेत्र में क्रैश होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
फिलहाल आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, किसी तकनीक खराबी के कारण उड़ते हुए ही विमान में आग लग गई थी. पायलट ने इस बारे में कंट्रोल रूम को सूचना दी और किसी तरह विमान को खाली मैदान की तरफ लेकर आया.
स्थानीय लोगों ने क्या कहा?
विमान जहां क्रैश हुआ वह बघा और बहा गांव के बीच एक किसान का खेत है. किसान का नाम बॉबी बताया जा रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह विमान उनके गांव नारोल के ऊपर होकर गुजरा था, पायलट की सूझबूझ से विमान गांव पर नहीं गिरा नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था.
पहले भी हो चुके हैं हादसे
ये पहली बार नहीं है कि मिग-29 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. 2 सितंबर को राजस्थान के बाड़मेर में एक मिग-29 लड़ाकू विमान तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. दुर्घटना से पहले पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया था. वहीं, बाड़मेर सेक्टर में वायुसेना के अड्डे से प्रशिक्षण पर निकले लड़ाकू विमान में खराबी आ गई और उत्तरलाई के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें आग लग गई थी.