‘तुम मुस्लिमों को फर्जी पकड़ कर लाए हो’; जज से तंग आकर पटरी पर आत्महत्या के लिए बैठा दरोगा
UP Viral News: यूपी के अलीगढ़ जिले से एक मामला सामने आया है जिसमें बताया जा रहा है कि जज एक दरोगा को धमकी देता था कि ‘तुम मुस्लिमों को फर्जी पकड़ कर लाए हो’ इस बात से तंग आकर दरोगा आत्महत्या की राह कर चल दिया.

UP Viral News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दारोगा न्यायालय में जज से दुर्व्यवहार से आहत होकर आत्महत्या करने के इरादे से रेलवे ट्रैक पर जा पहुंचा. गनीमत रही कि ट्रैक पर किसी ट्रेन के आने से पहले इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिसकर्मियों ने दारोगा को किसी तरह समझा- बुझाकर शांत किया और रेलवे ट्रैक से उठाकर वापस लाए जिसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा रहा है कि अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी में सचिव कुमार उपनिरीक्षक के पद पर तैनात है. सचिन कुमार का कहना है कि बीते दिन वह पांच बाइक चोरों को लेकर न्यायालर में रिमांड मजिस्ट्रेट के न्यायालय में गया था. चोरों से सात बाइकें भी बरामद हुई थी.
वकील से तंग आकर दरोगा ने लिया ये फैसला
बीते दिन मंगलवार के दिन सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि अपने ही थाने में एक शिकायती पत्र दिया है इस पत्र में सचिन का आरोप है कि मजिस्ट्रेट अभिषेक त्रिपाठी ने बार- बार उन्हें अपने केबिन में बुलाकर अभद्रता की और मुस्लिमों को फर्जी तौर पर गिरफ्तार करने की बात कही.
यह मामला अलीगढ़ के थाना क्षेत्र बन्नादेवी का है, जहां 16 सितंबर 2024 को सब इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने पांच चोरों—अदीब, फैज, अरबाज, आमिर और शाकिर—की रिमांड मंजूर करवाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया. इस मामले में अलीगढ़ के बन्नादेवी थाने में FIR दर्ज की गई थी, जिसमें सचिन कुमार मामले के विवेचक थे. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपितों पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, और उनके पास से चोरी की गई सात बाइकें बरामद की गई थीं. इसके अतिरिक्त, इन आरोपितों से स्कूटी और मोटर पार्ट्स भी मिले थे.