मेरे बेटे को वापस कर दो बस... पिछले दो साल से अपने लाल को ढूंढती हुई महाकुंभ पहुंची महिला
इसी कुंभ मेले में एक मां अपने बेटो को खोज रही है. बेटे की तलाश में वो पिछले दो साल से कुंभ आ रही है. इस मां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बेटे कह गुमशुदगी का दर्दनाक किस्सा सुना रही है. वीडियो में एक मां को अपने लापता बेटे की तस्वीर हाथ में पकड़े हुए देखा जा सकता है.

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है, और आज इसका तीसरा दिन है. यह मेला श्रद्धा और आस्था का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है, जहां देश के कोने-कोने से करोड़ों लोग पहुंच रहे हैं और संगम नगरी में डुबकी लगाने के लिए बेताब हैं. संगम में डुबकी लगाकर श्रद्धालु अपनी आस्था प्रकट कर रहे हैं और मनोकामनाएं कर रहे हैं. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा, यमुना, और पौराणिक सरस्वती नदी के पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं.
इसी कुंभ मेले में एक मां अपने बेटो को खोज रही है. बेटे की तलाश में वो पिछले दो साल से कुंभ आ रही है. इस मां का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने बेटे कह गुमशुदगी का दर्दनाक किस्सा सुना रही है.
'मम्मी, मैं कोचिंग के लिए जा रहा हूं, फिर...
वीडियो में एक मां को अपने लापता बेटे की तस्वीर हाथ में पकड़े हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह भावुक होकर कह रही है, 'गंगा मैया, सरस्वती मैया, मेरे बेटे को वापस कर दो, मैं और कुछ नहीं कहूंगी. वीडियो में महिला ने बताया कि उसने अपने बेटे को पढ़ाई के लिए डांटा था, जिसके बाद बेटे ने कहा, 'मम्मी, मैं कोचिंग के लिए जा रहा हूं,' लेकिन वह फिर कभी घर वापस नहीं आया.
'मैंने हर जगह ढूंढा'
महिला ने आगे बताया कि वह अपने बेटे को ढूंढने के लिए मुंबई, नेपाल, आरा, बक्सर, छपरा, कुर्सेला जैसी कई जगहों पर गई, लेकिन कोई नहीं मिला. अब वह प्रयागराज के संगम में आई हैं, यह सोचकर कि देवाधिदेव महादेव की कृपा से शायद यहां बेटे से उसका पुनर्मिलन हो जाए.
वीडियो में महिला ने यह भी कहा, 'अपने बेटे के वियोग में मैं केवल अपने चैनल पर भक्ति चर्चा करती हूं, गीता पढ़ती हूं, लेकिन मेरा मन घर में बिल्कुल नहीं लगता. इस मां की कहानी ने हर किसी का दिल छू लिया है और उसका दर्द देखने वाले हर व्यक्ति को भावुक कर रहा है.