Begin typing your search...

पहले देखी फिल्म 'सालार', फिर तैयार किया हथियार, शादी का दबाव बना रही गर्लफ्रेंड का सिर धड़ से किया अलग

यूपी एक गांव में मोटरमकैनिक का काम करने वाले युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड की सिर धड़ से अलग कर दिया।मृतक महिला बार-बार उसपर शादी का दबाव बना रही जिससे वह परेशान हो गया. हत्या को अंजाम देने से पहले आरोपी ने साउथ फिल्म सालार देखी थी जिसके बाद दिखाए गए हत्यारों से प्रेरित होकर उसने महिला का गला काट दिया.

पहले देखी फिल्म सालार, फिर तैयार किया हथियार, शादी का दबाव बना रही गर्लफ्रेंड का सिर धड़ से किया अलग
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 March 2025 9:22 AM

उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड का सिर कुल्हाड़ी से इसलिए काट दिया क्योंकि वह उसपर शादी का दबाव बना रही थी. यह मामला शुक्रवार को तब सामने में आया जब पुलिस ने जगन्नाथपुर गांव के पास एक सिरविहीन शव बरामद किया. एसपी (ग्रामीण) दुर्गा प्रसाद तिवारी ने कहा कि पीड़िता की पहचान एक दिन बाद 26 वर्षीय महिला के रूप में हुई, जो शादी के बाद अपने माता-पिता के साथ रह रही थी.

जांच के बाद पुलिस ने 24 वर्षीय आसिफ रजा उर्फ ​​फैजान को गिरफ्तार किया. वह स्थानीय मोटरसाइकिल मैकेनिक है. तिवारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल करते हुए बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या इसलिए की क्योंकि वह उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी. पुलिस ने खुलासा किया कि फैजान तेलुगु फिल्म 'सलार' से प्रभावित था, जिसे उसने अपराध करने से पहले देखा था.

5 साल तक रहा अफेयर

पुलिस की पूछताछ में फैजान ने बताया कि वह मृतक महिला से प्यार करता था जो नवाबगंज में अपने माता-पिता के साथ रहती थी. वहीं पर वह बाइक रिपेरिंग का का करता था. इस दौरान उसकी मुलाकात हुई और दोनों को प्यार हो गया. दोनों ज्यादा से ज्यादा मिलने लगे जिससे दोनों के बीच अवैध रिलेशन बनने लगे. लेकिन 5 साल के इस अफेयर के बाद महिला आरोपी पर शादी का दवाब बनाने लगी जिससे वह इतना तंग आ गया था.

पहले से शादीशुदा थी महिला

बता दें कि मृतका की पहले से ही शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे है. लेकिन अक्सर उसका पति घर से रहता था. जिससे वह ससुराल में न रहते हुए अपने मायके में अपने पिता इंसान अली के पास आ गई. मायके आने के बाद मृतक महिला की मुलाकात श्रावस्ती हसनपुर निवासी 24 साल के आसिफ राजा से हुई. जहां उसने नवाबगंज में अपनी बाइक रिपेरिंग की दूकान खोल रखी थी. दोनों की मुलाकातें शुरू हुईं और प्यार में बदल गई. इस रिश्ते को जब पांच साल निकल गए तब महिला ने अपने पति के साथ न रहने और राजा पर शादी करने का दवाब बनाना शुरू कर दिया.

जंगल में काटा सिर

इस अपराध को अंजाम देने से पहले आरोपी ने बिल्कुल फ़िल्मी अंदाज में प्रभास स्टारर साउथ फिल्म 'सालार' देखी. जिससे उससे ठीक वैसे ही हत्यार तैयार किए जैसे फिल्म में दिखाया गया है. उसने महिला की हत्या करने से पहले उसे मिलने के बहाने बुलाया और बहला फुसलाकर पहले एक होटल ले गया. इसके बाद वह उसे सरयू नदी के किनारे जंगल में ले गया जहां उसने वारदात को अंजाम दिया. उसने महिला का सिर बड़ी बेरहमी से काटा और उसके शारीर को वहीं छोड़ दिया.

भागने वाला था आरोपी

6 मार्च की इस घटना के बाद जब बिना धड़ के शव मिला तो इलाके में सनसनी फ़ैल गई. तुरंत पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. 72 घंटे के अंदर पुलिस ने हत्या के सुराग और सबूत बरामद कर लिए. वहीं आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद नेपाल फरार होने वाला था, लेकिन उससे पहले ही राजा को गिरफ्तार कर लिया गया.

UP NEWS
अगला लेख