Begin typing your search...

भीड़-भगदड़ पर आस्था भारी! महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर 1 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी | 5 VIDEO

Maha Kumbh Maghi Purnima Snan: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में माघी पूर्णिमा स्नान के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम नगरी पहुंच रहे हैं. इस दौरान प्रयागराज आने वाले रास्तों पर यातायात को लेकर कड़े नियम बनाए गए हैं, जहां मेला क्षेत्र में वाहन ले जाने पर प्रतिबंध है.

भीड़-भगदड़ पर आस्था भारी! महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर 1 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी | 5 VIDEO
X
Maha Kumbh Maghi Purnima Snan
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 12 Feb 2025 11:15 AM IST

Maha Kumbh Maghi Purnima Snan: महाकुंभ में आज माघी पूर्णिमा पर स्नान जारी है, जहां अब तक 1 करोड़ 30 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है. उम्मीद है कि यहां ढाई करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे. मेले की सुरक्षा की बात करें तो सुबह 4 बजे से ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इस पर खुद नजर बनाए हुए हैं. मेले क्षेत्र में गाड़ियों के जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

यहां देखिए महाकुंभ में माघी पूर्णिमा से 5 वीडियो-

1. माघपूर्णिमा के अवसर पर पवित्र डुबकी लगाने के लिए त्रिवेणी संगम पर भारी भीड़ उमड़ी है. यहां अब तक 46.25 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई है.

2. माघपूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने त्रिवेणी संगम पर पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. यहां डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं की भिड़ रात से ही लगी है. इस बार प्रशासन पहले से अधिक मुस्तैद है.

3. माघी पूर्णिमा के अवसर पर वाराणसी के गंगा घाटों पर श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालु सुबह से ही पहुंचकर डुबकी लगा रहे हैं. दीप जलाने से लेकर भक्त संख बजाने तक में व्यस्त दिखे.

4. माघी पूर्णिमा स्नान के लिए श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगा रहे हैं. पुलिस रात भर भीड़ को नियंत्रित करने में जुटी रही.प्रयागराज शहर से आने वाली भीड़ को कई मार्गों से मोड़ दिया गया है, जिससे संगम तट पर भीड़ नियंत्रित हो गई है.

5. सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 4 बजे से ही माघी पूर्णिमा स्नान की निगरानी कर रहे हैं. डीजी प्रशांत कुमार, पीएस होम संजय प्रसाद और सीएम सचिवालय के अधिकारी 5 केडी वॉर रूम में मौजूद हैं.

ये भी पढ़ें :माघ पूर्णिमा का प्रमुख स्नान पर्व आज, संगम में डुबकी लगाने उमड़ा जनसैलाब; कैसी है प्रशासन की तैयारी?

महाकुंभ 2025
अगला लेख