Begin typing your search...

बंद पड़े मदरसे में मिला किशोर का कंकाल, कानपुर में मचा हड़कंप, क्या अब DNA जांच से सुलझेगी मिस्ट्री

जाजमऊ के पोखरपुर फार्म रोड पर स्थित मदरसे में बुधवार को एक युवक का कंकाल मिला. अब पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है. सवाल यह उठ रहे हैं कि जब बिल्डिंग कई सालों में बंद है तो पुलिस को कमरे में लगे बोर्ड पर ABCD लिखा हुआ कैसे मिला.

बंद पड़े मदरसे में मिला किशोर का कंकाल, कानपुर में मचा हड़कंप, क्या अब  DNA जांच से सुलझेगी मिस्ट्री
X
( Image Source:  @ailanikishore )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 28 Nov 2024 8:00 AM IST

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से सनसनीखेज मामला समाने आया है. यहां पर चार साल से बंद पड़े मदरसे में एक कंकाल मिला है. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जाजमऊ के पोखरपुर फार्म रोड पर स्थित मदरसे में बुधवार को एक युवक का कंकाल मिला. अब पुलिस इस मामले को लेकर हर एंगल से जांच कर रही है. सवाल यह उठ रहे हैं कि जब बिल्डिंग कई सालों में बंद है तो पुलिस को कमरे में लगे बोर्ड पर ABCD लिखा हुआ कैसे मिला.

पुलिस का बयान

कानपुर के ADCP राजेश कुमार श्रीवास्तव ने इस पूरे मामले को लेकर अहम जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह मदरसा लगभग 2 साल पहले बंद हो गया था. हमें इसमें कंकाल मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की. कंकाल को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. ADCP ने कहा कि DNA सुरक्षित रखा जाएगा.पूरे मामले की उचित जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि "कंकाल की विस्तृत जांच की जाएगी ताकि इसकी आयु और मौत के कारण का पता लगाया जा सके. लेकिन देखकर लगता है कि कंकाल बहुत पुराना है."

कई सालों से बंद था मदरसा

मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि मदरसा काफी सालों से बंद था लेकिन उसके एक कमरे में बोर्ड पर 18 मई, 2023 की तारीख लिखी और ABCD लिखा हुआ मिला. जिससे शक पैदा होता है क्योंकि इसके मालिक ने दावा किया है कि मदरसा पिछले तीन सालों से बंद था. मदरसे के मालिक हमजा को उसके चचेरे भाई अनस ने सूचना दी जब उसने मदरसे का ताला टूटा हुआ देखा. फिर जाकर देखा तो रसोई के पीछे एक कमरे में मानव कंकाल मिला.

बंद मदरसे में कौन कर रहा था पढ़ाई?

मदरसा कोरोना काल के समय से बंद बताया जा रहा है. अंदर जाते ही पहले लोहे का चैनल है और फर्स्ट फ्लोर पर जाने की सीढ़ियां बनी हुई हैं. दूसरी ओर एक क्लास रूम है, जिसमें धूल से सनी कुछ सीटें व बेंच पड़ी हुई थीं. हर कोई सवाल उठा रहा है कि बंद कमरे में इस दिन कौन पढ़ रहा था. वहीं आसपास रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि सामने जंगल है, जिसमें लोग मरे जानवर बोरी आदि फेंक जाते हैं. इसलिए घरों में बदबू आया करती है. इसलिए पड़ोस के मकान में शव की दुर्गंध होने का पता नहीं चला. बता कि कंकाल के शरीर पर हाफ पैंट खुली पड़ी मिली और ऊपर के कपड़े भी चढ़े थे.

अगला लेख