पति छोड़ पड़ोसी के साथ फरार हुई पत्नी, फिर पुलिस की जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
जयपुर के करधनी इलाके में 16 नवंबर को महिला अपने पति को छोड़कर किसी और के साथ भाग गई. महिला का पति जब सुबह उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थी. पति का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक लड़का उसकी पत्नी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया. पति ने पत्नी के घर से भाग जाने के बाद उसने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

Jaipur News: आज के समय में शादी से तंग आकर कपल के किसी और के साथ फरार होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जयपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. करधनी इलाके में 16 नवंबर को महिला अपने पति को छोड़कर किसी और के साथ भाग गई.
जानकारी के अनुसार महिला का पति जब सुबह उठा तो उसने देखा कि उसकी पत्नी घर में मौजूद नहीं थी. पति का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला एक लड़का उसकी पत्नी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया.
पड़ोसी के साथ चल रहा था चक्कर
पीड़ित पति ने पत्नी के घर से भाग जाने के बाद उसने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत में बताया कि झोटवाड़ा में रहने वाले एक युवक ने बताया कि उसकी कुछ समय पहले ही शादी हुई थी. उसकी पत्नी पड़ोसी के साथ बातचीत करती थी. लाख समझाने के बाद भी वह नहीं समझी. 16 नवंबर की रात को पति-पत्नी अपने घर में सो रहे थे. रात को पत्नी 12 बजे घर से बाहर निकल गई और जब पति उठा तो पत्नी को घर में न देख परेशान हो गया.
ऐसे हुआ पड़ोसी पर शक
जानकारी को अनुसार पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी पत्नी को बहुत ढूंढने की कोशिश की. लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला. उसे पड़ोसी पर शक था हुआ. जब उसने पड़ोसी के घर जाकर देखा तो वह गायब था फिर पति का शक और बढ़ गया. पुलिस की जांच में पता चला कि करधनी थाने में पड़ोसी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी.
जांच में हुआ बड़ा खुलासा
जांच कर रहे एसआई राजपाल ने बताया कि जांच में कुछ और ही सामने आया. उन्होंने कहा कि महिला ने जांच में बताया कि शादी के बाद से उसका पति उसके साथ मारपीट करता था. उससे दुखी होकर वो उसे छोड़कर भागी है बाद पुलिस ने युवती. इसके बाद पुलिस ने कहा वह बालिग है और उसे जबरन पति के पास वापस नहीं भेजा जा सकता है. अब इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है और दोनों पक्षों के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है.