Begin typing your search...

आखिर क्यों सुर्खियों में आया जयपुर का उत्कर्ष कोचिंग सेंटर, अनहोनी का जिम्मेदार कौन?

रविवार देर शाम कोचिंग सेंटर की दूसरी मंजिल पर चल रही कक्षाओं के दौरान 10 छात्रों के अचानक बेहोश होने की खबर सामने आई थी. इस घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को सील कर दिया.

आखिर क्यों सुर्खियों में आया जयपुर का उत्कर्ष कोचिंग सेंटर, अनहोनी का जिम्मेदार कौन?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 16 Dec 2024 3:52 PM IST

सोशल मीडिया पर राजस्थान का उत्कर्ष कोचिंग सेंटर सुर्खियों में है, जिसे पुलिस ने सील कर दिया है. दरअसल, रविवार देर शाम कोचिंग सेंटर की दूसरी मंजिल पर चल रही कक्षाओं के दौरान 10 छात्रों के अचानक बेहोश होने की खबर सामने आई थी. इस घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को सील कर दिया. वहीं, कोचिंग सेंटर के बाहर देर रात से ही छात्रों का प्रदर्शन जारी है. नाराज छात्र केंद्र को फिर से खोलने और इस घटना की पूरी जांच की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन का सिलसिला अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है.

रविवार शाम करीब 6 बजे, उत्कर्ष कोचिंग सेंटर की दूसरी मंजिल पर क्लास चल रही थी, जब अचानक सीवरेज लाइन से उठी तेज बदबू के कारण कई छात्र बेहोश होने लगे. स्थिति बिगड़ते देख, कोचिंग प्रबंधन ने तुरंत 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया और बेहोश हुए छात्रों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया.

इस घटना के बाद कोचिंग सेंटर के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए और प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. नाराज छात्रों ने घटना की जिम्मेदारी तय करने और कोचिंग की लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामला अब प्रशासन के संज्ञान में है, और जांच जारी है.

सचिन पायलट बोले- 'अनहोनी हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन है'?

इस मामले पर सचिन पायलट ने भी टिपण्णी की है. पायलट ने एक्स पर ट्विट पर लिखा कि 'जयपुर के एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में गैस रिसाव के कारण कई स्टूडेंट्स तबियत बिगड़ने के कारण बेहोश हो गए. यह बेहद चिंताजनक घटना है और इसकी जांच होनी चाहिए.दूरदराज इलाकों से स्टूडेंट्स पढ़ने शहर आते है और सुरक्षा नियमों की पालना नहीं होने के कारण यदि कोई अनहोनी हो जाए तो उसका ज़िम्मेदार कौन है?

राज्य सरकार से मेरी माँग है कि इस हादसे की गहनता से जाँच हो एवं लापरवाही बरतने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही हो.इसके साथ ही सरकार समस्त कोचिंग संस्थानों के लिए सुरक्षा नियम जारी कर उनकी सख़्ती से पालना करवाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो.मेरी प्रार्थना है कि ईश्वर सभी स्टूडेंट्स को सकुशल रखें.'

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख