Begin typing your search...

एक्स्प्रेस-वे की खस्ता हालत, उड़ती हुई नजर आई कार, वीडियो वायरल पर अधिकारियों ने लिया एक्शन, अब भरने होंगे 50 लाख

सोशल मीडिया पर दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद NHAI एक्शन में आ चुका है. दरअसल वीडियो में सड़क की खस्ता हालत दिखाई दे रही है. किसी ने इसका वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे शेयर कर डाला. NHAI ने एक्शन लेते हुए इंजीनियर समेत ठेकेदार पर एक्शन लिया है.

एक्स्प्रेस-वे की खस्ता हालत, उड़ती हुई नजर आई कार, वीडियो वायरल पर अधिकारियों ने लिया एक्शन, अब भरने होंगे 50 लाख
X
Photo Credit: INSTAGRAM User @Plusdrive_155
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 15 Sept 2024 7:17 PM IST

सोशल मीडिया पर दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद NHAI एक्शन में आ चुका है. दरअसल वीडियो में सड़क की खस्ता हालत दिखाई दे रही है. किसी ने सड़क की ऐसी हालत का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर डाला.

वहीं शेयर हुए वीडियो पर अब NHAI ने एक्शन लेते हुए ठेकेदार समेत इंजीनियर को निलंबित कर दिया है. साथ ही ठेकेदार पर 50 लाख रुपये तक का जुर्माना भी लगा डाला है. सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने निर्देश पर मामले पर संज्ञान लेते हुए ठेकेदार समेत जिम्मेदार अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई की गई है. वहीं NHAI की ओर से इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है.

खामिया दूर न करने पर ठेकेदार पर लिया गया एक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो पर NHAI ने कार्रवाई करते हुए जानकारी दी कि समय रहते हाईवे की मरम्मत पूरी न करने को लेकर उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसी के सात अथॉकिटी इंजीवियर के टीम लीडर कम रेजिडेंट इंजीनियर को भी निलंबित कर दिया गया है.इतना ही नहीं इससे संबंधित साइट इंजीनियर को भी उसके पद से टर्मिनेट किया गया है.


सड़क पर गढ्ढे, जगह-जगह फैली बारीख गिट्टी

दरअसल इस एक्स्प्रेस वे पर गाड़ियां 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती हैं. इतना ही नहीं इसी एक्स्प्रे वे पर सड़क हादसे की खबरे सामने आती रहती हैं. इसके पीछे के कारण की अगर बात की जाए तो सड़क का समतल न होना. जिसके कारण कार का बैलंस बिगड़ भी सकता है. सड़क पर बारीक गिट्टी भी फैली हुई दिखाई दी. कई जगह पर पानी जमा और नीचें की ओर सड़क धसी हुई दी गई. जिसके कारण संबंधित अधिकारियों पर एक्शन लिया गया.

अचानक हवा में उड़ी गाड़ी

वहीं इसी सड़क पर तेज दौड़ती हुई कार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जहां एक कार तेज रफ्तार से दौड़ती हुई तो आती है, लेकिन कुछ ही दूरी तय करने के बाद ही अचानक हवा में उछल जाती है. वहीं वायरल वीडियो अलवर क्षेत्र की बताई जा रही है.

अगला लेख