Begin typing your search...

'अम्मी, अल्लाह के वास्ते बचा लो…', उदयपुर हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने; 4 दोस्तों की मौत से सहम उठा शहर

राजस्थान के उदयपुर से सामने आए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. तेज रफ्तार कार के भीषण हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुर्घटना के बाद के खौफनाक मंजर कैद हैं. इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

अम्मी, अल्लाह के वास्ते बचा लो…, उदयपुर हादसे का दर्दनाक वीडियो आया सामने; 4 दोस्तों की मौत से सहम उठा शहर
X
( Image Source:  X/ @1K_Nazar )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 19 Jan 2026 6:25 PM

राजस्थान के उदयपुर से सामने आए एक दिल दहला देने वाले सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. तेज रफ्तार कार के भीषण हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दुर्घटना के बाद के खौफनाक मंजर कैद हैं. इस हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं.

वायरल वीडियो में एक यात्री की दर्दनाक चीखें सुनाई दे रही हैं, जो जिंदगी के लिए तड़पते हुए मदद की गुहार लगा रहा है. इस भावुक दृश्य ने सोशल मीडिया यूजर्स को भीतर तक हिला दिया है और सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

वीडियो में कैद हुआ हादसे के बाद का मंजर

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में दुर्घटना के तुरंत बाद का दृश्य दिखाई देता है. कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रही है और अंदर फंसे लोग मदद के लिए चिल्ला रहे हैं. वीडियो में एक युवक रोते हुए कहता है कि “कोई बचा लो मुझे, बाहर निकालो… अम्मी अल्लाह के वास्ते बचा लो.”

जन्मदिन की खुशी बनी मातम की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसे का शिकार हुए सभी युवक आपस में दोस्त थे और मोहम्मद अयान का जन्मदिन मनाने के लिए साथ निकले थे. मृतकों और घायलों की पहचान मोहम्मद अयान, आदिल कुरैशी, शेर मोहम्मद, गुलाम ख्वाजा, वसीम और मोहम्मद कैफ के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि जश्न मनाने के लिए दोस्तों ने अयान का स्कूटर गिरवी रख दिया था और घूमने के लिए एक कार किराए पर ली थी. किसी को अंदाजा नहीं था कि यह खुशी का सफर इतना दर्दनाक अंत लेकर आएगा.

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

जानकारी के मुताबिक, कार शेर मोहम्मद चला रहा था और उसकी रफ्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटे से भी अधिक बताई जा रही है. तेज गति के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं चार युवकों की मौत की खबर से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है और पूरे इलाके में शोक का माहौल है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख