Begin typing your search...

ये फैनफेस्ट नहीं, अव्यवस्था फेस्ट था....राजस्थान IFA अवार्ड में पहुंचे Elvish Yadav को लेकर हुआ बवाल

जो फेस्ट युवाओं के एक्साइटेड और इंफ्लुएंसर कल्चर का जश्न बनने वाला था, वह अब कुप्रबंधन और अव्यवस्था का प्रतीक बन गया है. लोग उम्मीद कर रहे हैं कि ऑर्गनाइजर और प्रशासन भविष्य में ऐसी गलतियों से सबक लेकर बेहतर इंतज़ाम करेंगे, ताकि अगले साल फिर से फेस्ट का नाम विवादों में न आए.

ये फैनफेस्ट नहीं, अव्यवस्था फेस्ट था....राजस्थान IFA अवार्ड में पहुंचे Elvish Yadav को लेकर हुआ बवाल
X
( Image Source:  X : @Sidharth_Ydv346 )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 12 Oct 2025 1:31 PM

जयपुर ग्रामीण के चौमूं क्षेत्र में ऑर्गनाइज IFA (Influencer FanFest Award) इस बार सुर्खियों में तो रहा, लेकिन वजह वो नहीं थी जिसकी उम्मीद की जा रही थी. यह अवॉर्ड शो, जिसे युवाओं ने बड़ी एक्साइटमेंट और जोश के साथ देखने की तैयारी की थी, अब अव्यवस्था और हंगामे के कारण सोशल मीडिया पर चर्चा का सबसे बड़ा विषय बन गया है. इवेंट में देशभर से आए 200 से ज्यादा सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स और कंटेंट क्रिएटर्स ने हिस्सा लिया था, जिनमें मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विजेता एल्विश यादव, तिजारा वाइंस, गुनगुन गुप्ता जैसे बड़े नाम भी शामिल थे. शुरुआत में सबकुछ बेहद शानदार लग रहा था. दर्शक एक्ससइटेड थे, मंच सजा हुआ था, और माहौल में एक खास जोश दिखाई दे रहा था.

लेकिन जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती गई, वैसे-वैसे हालात बिगड़ने लगे. दर्शकों ने आरोप लगाया कि टिकट खरीदने के बावजूद उन्हें न तो ठीक से बैठने की जगह मिली और न ही इवेंट को आराम से देखने का मौका. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि स्टेडियम में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई. कई लोगों को धक्का-मुक्की और अफरा-तफरी का सामना करना पड़ा. सोशल मीडिया पर अब इस इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें दर्शकों को चिल्लाते, हंगामा करते और आयोजकों से बहस करते देखा जा सकता है.

यह कोई फैनफेस्ट नहीं था

एक स्थानीय क्रिएटर ने तो गुस्से में लिखा, 'हमें सम्मान देने के बजाय भीड़ में धकेल दिया गया. यह कोई फैनफेस्ट नहीं था, बल्कि अव्यवस्था फेस्ट था.' इवेंट का ऑर्गनाइजेशन अभी गोदारा, अजय शर्मा और विक्रम के लीडरशिप में किया गया था. हालांकि अब तक इवेंट्स कमेटी की ओर से किसी भी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि इवेंट में कोई गंभीर अप्रिय घटना नहीं हुई, लेकिन भीड़ बहुत अधिक होने के कारण नियंत्रण में दिक्कतें आईं और अव्यवस्था फैल गई.

फैंस ने उठाया सवाल

सोशल मीडिया पर इस अवॉर्ड शो को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. कई ग्रामीण यूजर्स ने इसे 'राजस्थान का सबसे अव्यवस्थित फेस्ट' बताते हुए ट्रोल करना शुरू कर दिया है. लोग यह भी सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े स्तर पर ऑर्गनाइज इवेंट में सुरक्षा और व्यवस्था की इतनी बड़ी चूक आखिर कैसे हो गई.

अगला लेख