पोलिंग बूथ पर जमकर चले लात-घूंसे! राजस्थान के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी और SDM की लड़ाई, देखें VIDEO
राजस्थान के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर मतदान के दौरान यह हंगामा हुआ. यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के बीच जमकर बवाल देखने को मिला. गुस्से में आकर मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. इससे वहां का माहौल बिगड़ गया और हंगामा काफी बढ़ गया.

Rajasthan By Election: राजस्थान में आज उपचुनाव हो रहे हैं. सुबह से पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए प्रदेश की जनता पहुंच रही है. लेकिन वोटिंग के दौरान ही कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हैरान कर दिया.
प्रदेश के टोंक जिले की देवली उनियारा सीट पर मतदान के दौरान यह हंगामा हुआ. यहां निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और मालपुरा एसडीएम अमित चौधरी के बीच जमकर बवाल देखने को मिला. गुस्से में आकर मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया. इससे वहां का माहौल बिगड़ गया और हंगामा काफी बढ़ गया.
किस बात पर हुई लड़ाई?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नरेश मीणा ने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का दिखाई दे रहा है. प्रत्याशी ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया. इसी को लेकर एसडीएम को गुस्सा आ गया. वह समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया. तभी नरेश मीणा ने इसका विरोध किया और धक्का-मुक्की शुरू हो गई.
अधिकारियों को दी गाली
नरेश मीणा और एसडीएम अमित चौधरी की लड़ाई का मामला तूल पकड़ रहा है. मीणा ने बूथ पर मौजूद अधिकारियों के साथ गाली-गलौच किया. बात इतनी बढ़ गई कि नेता अपना आपा खो बैठे और उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया. इस दौरान एजिशमल एसपी बृजेंद्र सिंह भाटी भी मौजूद थे. कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है.
धरने पर बैठे नरेश मीणा
इस घटना के बाद मीणा प्रशासन का विरोध करने लगे और धरने पर बैठ गए. पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया. इस मामले पर मीणा ने कहा कि पिछले 4 घंटे से धरना दे रहे हैं. गांव वालों की मांग है कि जो देवली को उपखंड में जोड़ा गया है, उसको वापस उनियारा उपखंड में जोड़ दिया जाए, पर एसडीएम विरोध कर रहे हैं.
मीणा ने लगाया ये आरोप
नरेश मीना ने एसडीएम अमित चौधरी पर आरोप लगाया, "यहां तैनात एसडीएम ने अपने तीन लोगों का इस्तेमाल किया और उन्हें वोट देने पर मजबूर किया." "अब पूरी पुलिस फोर्स यहां है और हमें घेर लिया है. मैं लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे बाहर जाएं और अपने वोट से जवाब दें. उन्हें वोट से मारें."