सुबह आते ही लेडीज टॉयलेट क्यों जाता था डॉक्टर? हुआ खुलासा तो उड़ गए होश
फिजियोथेरेपी सेंटर में काम करने वाली एक युवती को डॉक्टर की हरकत देखकर शक हुआ. इसके बाद जब उसने खुद जाकर देखा तो उसे हिडन कैमरा नजर आ गया. इसके बाद उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों और पुलिस को दी.

राजस्थान के सीकर में फिजियोथेरेपी सेंटर चलाने वाले एक डॉक्टर की काली करतूत सामने आई है. यह डॉक्टर रोज लेडीज टॉयलेट में हिडन कैमरा लगा देता था. वहीं अगले दिन इस कैमरे में रिकार्ड होने वाली महिलाओं की अश्लील वीडियो को पेन ड्राइव में ट्रांसफर कर लेता था. सेंटर में ही काम करने वाली एक युवती को एक दिन शक हो गया. उसने सोचा कि डॉक्टर अस्पताल आते ही लेडीज टॉयलेट में क्यों जाता है. जब उसने जानने की कोशिश की तो उसे हिडन कैमरा नजर आ गया. इसके बाद उसने अपने परिजनों को सूचित किया और फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी.
इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन की तो आरोपी के पास से दो हिडन कैमरे बरामद हुए. एक कैमरा आरोपी ने टॉयलेट में लगा रखा था और दूसरा उसके बैग में था. इसके अलावा आरोपी डॉक्टर के बैग से आठ दस पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड भी मिले. इन सभी इश्लील वीडियो भरे हुए थे और यह सभी वीडियो इसी टॉयलेट में रिकार्ड किए गए थे. इसके अलावा कुछ वीडियो आरोपी के मोबाइल और लैपटॉप में भी मिले. ऐसे में पुलिस ने यह सभी गैजेट्स जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की पूछताछ मेंआरोपी ने बताया कि एक कैमरे में 24 घंटे की रिकार्डिंग होती थी. इसलिए रोज सुबह वह टॉयलेट में लगा कैमरा बदल देता था.
अश्लील साइट को वीडियो बेचने का शक
वहीं, भरे हुए कैमरे को अपने लैपटॉप में कनेक्ट कर सभी वीडियो पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड में ट्रांसफर कर लेता था. पुलिस को आशंका है कि आरोपी किसी अश्लील साइट के इशारे में यह काम कर रहा था. आशंका यह भी है कि आरोपी टॉयलेट में रिकार्ड की गई वीडियो को बेचता था. हालांकि अब तक की पूछताछ में आरोपी ने इस तरह का कोई खुलासा नहीं किया है. पुलिस के मुताबिक अब जानने की कोशिश की जा रही है कि आरोपी कब से यह काम कर रहा है और क्यों कर रहा है. क्षेत्राधिकारी दिलीप मीणा के मुताबिक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. इसी के साथ मामले की बड़े स्तर पर छीनबीन की जा रही है.