Begin typing your search...

अटारी पर अटकी शैतान सिंह की शादी, आज ही पाकिस्‍तान में लेने थे सात फेरे

Rajasthan News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने अटारी का इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट तुरंत बंद करने करने का आदेश दिया. आज राजस्थान के एक शख्स पाकिस्तान में शादी होनी थी लेकिन अटारी बॉर्डर को पार करने से रोक दिया गया. सिंह ने कहा कि हां आज मेरी शादी थी पर अफसोस नहीं हो पाई. हमें सीमा पर रोक लिया गया क्योंकि बॉर्डर बंद है.

अटारी पर अटकी शैतान सिंह की शादी, आज ही पाकिस्‍तान में लेने थे सात फेरे
X
( Image Source:  ani )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 April 2025 4:35 PM IST

Rajasthan News: कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ, जिसमें 28 लोगों की मौत हो गई. देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग अपनी फैमिली के साथ छुट्टियां मनाने गए थे, लेकिन आतंकवादियों ने उन्हें अपना शिकार बना लिया. हिंदू होने और कलमा न पढ़ने की वजह से पुरुषों को उनकी पत्नी और बच्चों के सामने ही गोली से भून दिया. इस हमले से लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है.

आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने बुधवार (23 अप्रैल) को कई फैसले लिए. जिसमें भारत-पाक सीमा बॉर्डर को सील कर दिया है और दूसरी ओर आने-जाने की पाबंदी है. इस फैसले से राजस्थान के एक व्यक्ति की शादी रुक गई है. क्योंकि आज 24 अप्रैल को उनकी शादी होनी थी और अमृतसर के अटारी बॉर्डर को पार करने से रोक दिया गया.

नहीं हो पाई शादी

सरकार ने 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ के जाने का अल्टीमेट दिया है. यह आदेश SAARC और SVES वीजा वालों पर लागू होगा. 1 मई तक इसके साथ अन्य वीजा धारकों को भी भारत छोड़ने को कहा गया है. इन्हीं फैसले के कारण राजस्थान के शैतान सिंह आज अपनी शादी के लिए अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान जा रहे थे, लेकिन उन्हें रोक लिया गया.

सिंह ने कहा कि हां आज मेरी शादी थी पर अफसोस नहीं हो पाई. हमें सीमा पर रोक लिया गया क्योंकि बॉर्डर बंद है. उन्होंने कहा, पहलगाम आतंकी हमले निंदनीय है जो आतंकवादियों ने किया वो बहुत ही ज्यादा गलत है. भारत सरकार ने उनके खिलाफ जो भी एक्शन लिया, वो सही ही लिया होगा. उनके भाई सुरिंदर सिंह ने कहा, मैं आज अपने भाई की शादी के लिए जा रहा था, लेकिन अब यह शादी टल गई. मेरी दादी के चार बेटे पाकिस्तान में रहते हैं और उनका एक बेटा भारत में है.

भारत सरकार ने बंद किए सभी बॉर्डर

पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार ने अटारी का इंटिग्रेटेड चेकपोस्ट तुरंत बंद करने करने का आदेश दिया. जिसके पास सही डॉक्यूमेंट्स होंगे जो पाकिस्तान चले गए हैं. उन सबको 1 मई 2025 से पहले इसी रास्ते से वापस आना होगा. सरकार ने सिंधु जल समझौता भी रद्द कर दिया. इसको लेकर आखिरी बैठक 30-31 मई 2022 में हुई थी. भारत सरकार ने पाक सैन्य सलाहकारों को भी भारत छोड़ के जाने को बोल दिया है. साथ ही पाकिस्तान से अपने अधिकारियों को भी भारत आने का आदेश जारी किया है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख