रहीम बना राज...शादीशुदा महिला को दिया धोखा, बनाए शारीरिक संबंध, FIR हुई दर्ज
राज ने कहा कि उसकी शादी नहीं हुई है. साथ ही उसने महिला के बच्चों को साथ में रखने का आश्वासन दिया. ऊंचा बगला के पास एक होटल में महिला को दो दिन तक रखा. महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए. थाना प्रभारी करन सिंह राठौड़ ने बताया कि- 'महिला ने मामला दर्ज कराया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.'

राजस्थान के भरतपुर से एक खबर आ रही है जहां युवक द्वारा शादीशुदा महिला से धोखेधाड़ी का मामला सामने आय है. रहीम नाम के एक युवक ने दो बच्चों की मां को अपना नाम राज बताकर दोस्ती कर ली. इसके बाद उसे कहा कि वह शादी करेगा और उसने शारीरिक संबंध बना लिए. महिला ने आरोपी के खिलाफ मथुरा गेट पुलिस थाने में शिकायत कर दी है.
महिला ने पुलिस को बताया की वह शादीशुदा है. उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति के साथ उसकी 8 साल पहले शादी हुई थी और महिला दो बच्चों की मां है. करीब 7 से 8 महीने पहले उन्हें एक शख्स ने फोन किया, उसने अपना नाम राज बताया और किसी से मेरा फोन नंबर लेकर मुझसे बातचीत शुरु की. तभी मैं अपने दोनों बच्चों के साथ ऊंचा नगला बॉर्डर पर राज से मिलने आई. राज ने मीठी-मीठी बाते की और कहा कि वह मुझसे शादी करेगा.
पत्नी बनाकर किराए पर लिया कमरा
राज ने कहा कि उसकी शादी नहीं हुई है. साथ ही उसने महिला के बच्चों को साथ में रखने का आश्वासन दिया. ऊंचा बगला के पास एक होटल में महिला को दो दिन तक रखा. महिला के साथ महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए, फिर भरतपुर शहर के मथुरा गेट थाना क्षेत्र के पास एक कॉलोनी में किराए का कमरा ले लिया. पत्नी कहकर साथ में रहने लगे और बहुत बार शारीरिक संबंध भी बनाए.
परिजन से पता चला असली नाम
लगभग 20 दिन पहले राज कमरे से चला गया और बहुत दिन तक वापस नहीं आया तो महिला चिकसाना थाना क्षेत्र स्थित उसके गांव गई, जहां राज के परिजन मिले. उसके बारे में महिला ने परिजन को सब बताया तो उन्होंने कहा उसका नाम राज नहीं रहीम है. धर्म मुस्लिम बताया. तब जाकर महिला को उसके बारे में पता चला. थाना प्रभारी करन सिंह राठौड़ ने बताया की- 'महिला ने मामला दर्ज कराया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.'