Begin typing your search...

6 अभ्यर्थियों को ASI की परीक्षा से पहले रटवाया गया था उत्तर, अब कर रहे ट्रेनिंग; ऐसे हुआ खुलासा

राजस्थान पेपर लीक मामले में स्पेशल ऑपरेशन टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के तेहत एक ASI को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार 6 अभ्यर्थियों को ASI की परीक्षा से पहले उत्तर रटवाया गया था. फिलहाल अभ्यर्थियों को पूछताछ के लिए तलाशी की जा रही है.

6 अभ्यर्थियों को ASI की परीक्षा से पहले रटवाया गया था उत्तर, अब कर रहे ट्रेनिंग; ऐसे हुआ खुलासा
X
( Image Source:  Social Media )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Oct 2024 2:40 PM IST

जयपुरः राजस्थान में पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक मामले पर पुलिस ने SOG ने गोपाल सारण को पुणे से गिरफ्तार किया है. जांच में सामने आया कि परीक्षा में गोपाल ने छह अभियर्थियों को उत्तर रटवाकर ASI बनाया था.

बता दें कि इस पेपर लीक के बाद 6 अभ्यर्थी पास तो हुए साथ ही उन्हें ASI बना दिया गया है. फिलहाल 6 अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस एकैडमी में इस समय ट्रेनिंग ले रहे हैं. मामले में गिरफ्तार हुए गोपाल सारण से पूछताछ के दौरान कई खुलासों की उम्मीद की जा रही है. कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद और भी गिरफ्तारी इस मामले में की जा सकती है.

पेपर पढ़वाकर बनवाया था ASI

पूछताछ के दौरान सामने आया कि गोपाल सारण ने पुलिस परीक्षा देने गए 6 अभ्यर्थियों को गोपाल ने उत्तर रटवाकर पास करवाया. साथ ही उन्हें पुलिस बनाने में भी मदद की थी. फिलहाल ये 6 अभ्यर्थी फिलहाल मौजूद नहीं है. बात करें गोपाल सारण की तो जालौर जिले के चितलवाना का रहने वाला है. साल 2011 में ASI भर्ती परीक्षा में वह पास हुआ था. साल 2014 में उसकी पोस्टिंग राजस्थान ASI के तौर पर हुई. वह 2020 में पाली जिले के बगड़ी थाने में एसएचओ था. उस समय लाइन से क्रूड चोरी का मामला हुआ था. जिसमें गोपाल सारण को बर्खास्त कर दिया गया था. अब पेपर लीक मामले में नाम सामने के बाद कई सवाल खड़े किए जा रहे हैं.

पुलिस कर रही तलाश

गिरफ्तार हुए गोपाल सारण से पुलिस कई पहलू तलाशते हुए जांच कर रही है. इसमें कई पहलू शामिल है. जैसे क्या वे खुद भी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करके ASI बना था? हालांकि पुलिस इस मामले पर जांच कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस पेपर लीक में गोपाल का भाई भूपेंद्र सारण गिरोह का सरगना है. जिसे एसओजी ने बेंगलुरू हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था.

कई मामलों में है हाथ

ये पहली बार नहीं जब भूपेंद्र सारण का नाम पेपर लीक मामले में सामने आया है. साल 2011 में हुई GNM भर्ती और साल 2022 में कांस्टेबल भर्ती में पेपर लीक को लेकर सामने आया है. हालांकि शिक्षा भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था.

अगला लेख