Begin typing your search...

छात्राओं का यौन शोषण, फिर ब्‍लैकमेल कर धर्म परिवर्तन; धार्मिक एंगल सामने आने के बाद राजस्‍थान के इस शहर में तनाव

राजस्थान के ब्वावर में कई स्कूली छात्राओं के साथ यौन शोषण और ब्लैंकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोपो के बाद हिंसा फैल गई है जिसके बाद इलाकों में अफरा- तफरी मची है. इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

छात्राओं का यौन शोषण, फिर ब्‍लैकमेल कर धर्म परिवर्तन; धार्मिक एंगल सामने आने के बाद राजस्‍थान के इस शहर में तनाव
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Feb 2025 4:33 PM IST

राजस्थान के ब्यावर जिले में इन दिनों सांप्रदायिक तनाव गहरा गया है. यह विवाद एक बटुए से 2000 रुपये गायब होने की घटना से शुरू हुआ, लेकिन अब पिछले 10 दिनों से कस्बे में सांप्रदायिक हिंसा भड़की हुई है. हालात बिगड़ते जा रहे हैं, और आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में, हिंदू लड़कियों के कथित शोषण के आरोप में मुस्लिम समुदाय के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस मामले की जांच फिलहाल पुलिस कर रही है और सबूत जुटाए जा रहे हैं. विश्व हिंदू परिषद को भी इस मामले में शामिल किया गया है. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि लड़कियों को इसलिए निशाना बनाया गया क्योंकि वे एक हिंदू संगठन से जुड़ी थीं. आरोपियों के परिवारों और स्थानीय जामा मस्जिद को अतिक्रमण नोटिस जारी किए गए हैं. करीब एक लाख की मिश्रित आबादी वाला यह शहर, जो आमतौर पर शांति से रहता था, अब सांप्रदायिक तनाव और संभावित हिंसा की आशंकाओं से जूझ रहा है.

अब तक 12 लोगों को कर लिया गया गिरफ्तार

सज्जन कुमार सिंह के अनुसार, इस मामले में कथित संलिप्तता के चलते पूर्व वार्ड पार्षद हकीम कुरैशी को भी गिरफ्तार किया गया है. कोटड़ा की एक अदालत ने उसे पांच दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं, चार अन्य आरोपियों – लुकमान, सोहेल मंसूरी, रयान मोहम्मद और अफराज को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

एक लड़की ने बताया कि लड़के कुछ अंतरंग तस्वीरों का इस्तेमाल करके उन्हें ब्लैकमेल कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 14-15 लड़के सेक्सटॉर्शन रैकेट का हिस्सा थे, और बची हुई लड़कियों में उसकी कक्षा की पाँच लड़कियाँ भी शामिल थीं. उसने कहा कि हो सकता है कि अन्य लड़कियाँ भी निशाना बनी हों. मसूदा, बिजयनगर, केकड़ी और सरवाड़ सहित ब्यावर जिले के कई इलाकों में बाजार बंद रहे, क्योंकि कई संगठनों ने आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर रैलियां निकालीं.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, क्या भाजपा शासन में असुरक्षा के कारण लड़कियां घर से निकलना बंद कर दें. सरकार दबाव में हैं और पुलिस अभी तक कोई ठोस सबूत नहीं जुटा पाई है. जबकि यौन शोषण, ब्लैंकमेलिंग और धर्म परिवर्तन के दबाव डालने के आरोपों ने मदूसदा और ब्यावर के आस- पास इलाकों में उबाल ला दिया है. जहां हड़कंप मचा हुआ है.

RAJASTHAN NEWS
अगला लेख