राजस्थान सरकार ने मूंगफली किसानों को दिया तोहफा! अब इस डेट तक MSP पर बेच सकेंगे फसल
Rajasthan Government: राजस्थान सरकार ने मूंगफली की खरीद की तारीख को बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया है. इस संबंध में राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि किसानों को बड़ी राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है.

Rajasthan Government: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा किसानों के लिए बहुत से लाभकारी फैसले ले रहे हैं. उन्हें फ्री बिजली से लेकर स्वच्छ जल तक की सुविधा प्रदान की जा रही है. अब सरकार ने गेंहू और मूंगफली की खरीद को लेकर अहम फैसला लिया है. इस महीने दोनों फसल की खरीद में किसानों को बड़ा मुनाफा होने वाला है.
जानकारी के अनुसार, राजस्थान में 10 से 30 जून तक गेहूं की खरीद की जाएगी. वहीं मूंगफली की खरीद 10 मार्च तक होगी. गेहूं की एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है, जिसमें 150 रुपये किसानों को फायदा होगा. सरकार ने राजस्थान कृषक समर्थन योजना के तहत सीएम ने समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद पर बोनस राशि 150 तय की है.
ये भी पढ़ें :कोच की नियुक्ति पर राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, स्पोर्ट्स काउंसिल ने नियमों में दी ढील
मूंगफली खरीद की बढ़ी डेट
राजस्थान सरकार ने मूंगफली की खरीद की तारीख को बढ़ाकर 10 मार्च तक कर दिया है. इस संबंध में राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि किसानों को बड़ी राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है. केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय को पत्र लिखा था, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. अब किसान बिना किसी परेशानी के मूंगफली सरकार को बेच सकते हैं.
अकाउंट में ट्रांसफर किए पैसे
हाल में देश भर के किसानों के अकाउंट में पीएम सम्मान निधि की राशि ट्रांसफर की गई. सरकार ने 9 करोड़ 80 लाख किसानों को 22 करोड़ रुपये की सौगात दी. इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल भी जुड़े. सीएम ने कृषक कल्याण की अलग-अलग योजनाओं के तहत किसानों को चैक बांटे. उन्होंने प्रदर्शनी का फीता भी काटा. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार किसानों-पशुपालकों के कल्याण के लिए सर्पित होकर काम कर रही है. अन्नदाता की सेवा करना. उनकी समस्याओं का समाधान करना हमारा धर्म है.
किसानों को दी बधाई
सीएम ने कबा योजना के तहत 72 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 1 हजार 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि 19वीं किस्त के रूप में ट्रांसफर की गई. राजस्थान सरकार ने बजट में भी किसानों के लिए बहुत से एलान किए हैं. इसमें करीब 34 हजार सौर संयंत्रों की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता, ड्रिप एवं फव्वारा. वित्त वर्ष 25 हजार फार्म पौंड, 10 हजार डिग्गी, 50 हजार सौर पंप लगाने समेत कई फैसले शामिल हैं.