Begin typing your search...

BJP नेता के सामने IAS ऑफिसर टीना डाबी ने 5 बार झुकाया सिर, Video हुआ वायरल, लोगों ने दी प्रतिक्रिया

IAS Tina Dabi : राजस्थान के बाड़मेर में जिला कलेक्टर टीना डाबी का बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यच सतीश पूनियां के सामने सिर झुकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में टीना डाबी बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यच सतीश पूनियां के सामने 7 सेकेंड में 5 बार सिर झुकाते हुए नजर आई. सोशल मीडिया पर लोग इस जेस्चर पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

BJP नेता के सामने IAS ऑफिसर टीना डाबी ने 5 बार झुकाया सिर, Video हुआ वायरल, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
X
( Image Source:  Video Grab )

IAS Tina Dabi : राजस्थान के बाड़मेर में जिला कलेक्टर टीना डाबी और राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यच सतीश पूनिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते हुए नजर आ रहा है. जिसमें साफ-साफ देखा जा सकता है कि ऑफिसर टीना नेता के सामने 7 सेकेंड में 5 बार झुकीं और 8 बार उनके सामने हाथ जोड़े और धन्यवाद किया. दरअसल, जब नेता पूनिया कार से उतरकर आगे गए तो उनका ध्यान सिर्फ मोबाइल में था, तभी टीना बार-बार सिर झुकां रही थी और अभिवादन कर रही थीं, लेकिन पूनिया का ध्यान मोबाइल पर था.

राजस्थान बीजेपी के पूर्व प्रदेशाध्यच सतीश पूनिया अपना जन्मदिन मनाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे और सर्किट हाउस में रुके. उसके बाद वे आदर्श स्टेडियम पहुंचे, जहां पर आईएएस ऑफिसर टीना डाबी के साथ उनका एक वीडियो बहुत वायरल हो गया है.

नेता ने डाबी की करी तारीफ

पूनिया डाबी के कामों की तारिफ कर रहे थे, जिसकी वजह से डाबी उनका हाथ जोड़कर बार-बार अभिवादन कर रही थीं. नेता ने आगे कहा- दादागिरी करके सफाई करवा रही हैं, डस्टबीन रखवा रही हैं, अच्छा है. बाड़मेर भी अब इंदौर जैसा हो जाएगा. इस पर जवाब देते हुए ऑफिसर ने कहा, यही मेरा सपना है सर.

नेता सतीश पूनिया ने टीना डाबी से 'नवो बाड़मेर' अभियान के बारे में जानकारी ली और ऑफिसर के काम के बारे में तारीफ की. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंदौर पिछले कई सालों से सफाई में सबसे आगे रहा है.

लोगों ने दी प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है- कुछ लोगों ने डाबी के इस व्यवहार को अच्छा कहा, सम्मान बताया तो वहीं कुछ लोग कह रहे ये सब दिखावटी है.

आईएएस ऑफिसर टीना डाबी को सभी लोग एक बेहद ही इमानदार अधिकारी समझते है. जैसलमेर के बाद अब वह बाड़मेर में बहुत अच्छा काम कर रही हैं. अक्सर उनके फैसलों को लेकर चर्चा होती रहती है. जिस तरह यह वीडियो भी एक चर्चा का विषय बन गया है.

अगला लेख