Begin typing your search...

माउंटआबू: गार्डन में घूम रहा था पालतू कुत्ता, अचानक तेंदुए ने कर दिया हमला; CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना

मांउट आबू से एक खबर आ रही है, जहां पर एक पालतू कुत्ते पर तेंदुए ने हमला बोल दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख लोग डर गए हैं और उस इलाके में भी इस हादसे के बाद से डर का माहौल बन गया है.

माउंटआबू: गार्डन में घूम रहा था पालतू कुत्ता, अचानक तेंदुए ने कर दिया हमला; CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना
X
Panther attacks pet dog
( Image Source:  x.com/statemirrornews )

राजस्थान से एक खौफनाक खबर आ रही है, जिसे देख लोग दंग रह गए. यह घटना मांउट आबू (Mount abu) की है. जहां पर शुक्रवार की सुबह एक घर में तेंदुए (Leopard) ने घुसकर पालतू कुत्ते पर हमला कर दिया. यह घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक तेंदुआ जंगल से आया और एक पेइंग गेस्ट हाउस में घुस गया. जैसे ही वह घर में गुसा उसने तुरंत ही पालतू कुत्ते पर हमला बोल दिया.

तेंदुए ने कुत्ते पर किया हमला

वीडियो में पालतू कुत्ते को तेंदुए से लड़ते हुए देखा जा सकता है. तेंदुआ कुत्ते को पकड़ने की बहुत कोशिश करते हुए दिखता है और फिर कुछ देर बाद वह कुत्ते को छोड़कर भाग जाता है. वीडियो काफी डरावना था, घर के लोग बहुत डर गए थे. घटना में एक बात अच्छी हुई की कुत्ते को कोई नुकसान नहीं हुआ और वह ठीक है.

कहां का है मामला?

यह हादसा माउंट आबू के सनराइज वेली फारेस्ट लॉज में हुआ, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हादसे के बाद आस-पास के इलाके में डर का माहौल बन गया. उस इलाके में अक्सर भालू और तेंदुए की खबरे सुनने को मिलती है. इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. माउंट आबू में जंगली जानवरों के चलते लोग डरे हुए हैं.

अगला लेख