Begin typing your search...

Reel का खुमार, बोनट पर बच्चे को बैठाकर दौड़ाई कार, Video वायरल

आजकल रील बनाने के लिए जान को खतरे में डालना आम बात हो गई है. अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियोज वायरल होते हैं, जिनमें लोग सिर्फ कुछ व्यूज और लाइक के चलते खतरनाक स्टंट करते हैं.

Reel का खुमार, बोनट पर बच्चे को बैठाकर दौड़ाई कार, Video वायरल
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Dec 2024 3:08 PM IST

आजकल सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए लोग कुछ भी कर रहे हैं. केवल इंग्जेमेंट के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. अक्सर इंटरनेट पर ऐसी वीडियोज वायरल होती हैं. ऐसी ही एक खबर कोटा से आई है. जहां एक वीडियो वायरल हुआ, जिसके चलते एक 27 साल के शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया.

दरअसल यह शख्स अपने 5 साल के बेटे को कार के बोनट पर बैठाकर गाड़ी चला रहा था. यह घटना 26 दिसंबर को सामने आई, जिसके चलते झालावाड़ शहर की पुलिस ने जिंदगी को खतरे डालने के लिए बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया.

ये भी पढ़ें :अजमेर शरीफ दरगाह के पास बुलडोजर एक्शन: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से मचा हड़कंप

रील का खुमार

वीडियो में एक काले रंग की मारुति ऑल्टो कार दिखाई दे रही है, जिसके बोनट पर एक बच्चा बैठा है. वीडियो को दूसरी कार में बैठे एक शख्स ने शूट किया और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. बच्चा करीब 5 साल का लग रहा है और ऐसी खबरें हैं कि कार ड्राइवर ने इंस्टाग्राम के लिए रील शूट करने के लिए बच्चे की जान जोखिम में डाल दी.

ऐसे लगाया आरोपी को पता

इस मामले में झालावाड़ शहर पुलिस स्टेशन के सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रज्योति ने बताया कि गुरुवार सुबह सोशल मीडिया पोर्टल पर 38 सेकंड का एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ, जिसमें एक व्यक्ति अपने छोटे बेटे को बोनट पर बैठाकर नेशनल हाईवे 52 पर गाड़ी चलाते हुए दिखाई दे रहा था. ऑफिसर ने इस वीडियो में दिख रहे कार रजिस्ट्रेशन नंबर से शख्स का पता लगाया.

आरोपी गिरफ्तार

आरोपी की पहचान सुरेश कुमार वाल्मीकि के रूप में हुई, जो झालावाड़ शहर का रहने वाला है. आरोपी को 1 घंटे के भीतर पकड़ लिया गया. इस पर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को पकड़ लिया गया. साथ ही, उसकी गाड़ी भी जब्त कर ली. इसके अलावा, शख्स पर मानव जीवन को खतरे में डालने के लिए बीएनएस अधिनियम की अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया.

अगला लेख