Begin typing your search...

विक्रम बराड़ की गई याददाश्त, लॉरेंस बिश्नोई का है खास शूटर, सिद्धू मूसेवाला के केस में है आरोपी

विक्रम बराड़ पर लूट से लेकर हत्या के आरोप हैं. इस गैंगस्टर का नाम तब सामने आया, जब साल 2022 में सिद्धू मूसेवाला की गोली मार हत्या कर दी गई थी. बता दें कि विक्रम लॉरेंस बिश्नोई का खास शूटर है. गैंगस्टर को यूएई से भारत लाया गया था. वहीं, अब बदमाश बरार अमजेर के जेल में बंद है.

विक्रम बराड़ की गई याददाश्त, लॉरेंस बिश्नोई का है खास शूटर, सिद्धू मूसेवाला के केस में है आरोपी
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 15 Oct 2024 6:58 PM IST

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का खास शूटर विक्रम सिंह बराड़ अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में बंद है, लेकिन अचानक गैंगस्टर की तबियत खराब हो गई थी. विक्रम को शहर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया. हालांकि, अब इलाज के बाद बदमाश को वापस जेल में भेज दिया गया है. बता दें कि विक्रम पर राजस्थान के अलावा कई राज्यों में हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं.

पेट और पैर में था दर्द

शूटर विक्रम बराड़ के पैरों में दर्द था, जिसके कारण वह सही तरीके से चल नहीं पा रहा था. यही नहीं, पेट में दर्द के कारण 15 सितंबर को जेएलएन अस्पताल ले जाया गया.ऐसे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई और ज्यादा संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पूरे अस्पताल को कैंटोनमेंट में बदल दिया गया था.

याददाश्त हो रही खत्म

गैंगस्टर की तबियत बिगड़ने पर हाई सिक्योरिटी जेल के डॉक्टर वैभव महेश्वरी भी अस्पताल पहुंचे. चेकअप के वक्त विक्रम ने डॉक्टर को बताया कि उसकी याददाश्त कमजोर होती जा रही है.ऐसे में वह पुरानी बातें भूल जाता है. गैंगस्टर ने इलाज के दौरान पेट दर्द, पैर और आंखों में समस्या के अलावा मानसिक रूप से बीमार होने की बात कही.

कौन विक्रम बराड़ है?

विक्रम बराड़ का असली नाम विक्रमजीत सिंह है. गैंगस्टर राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले से ताल्लुक रखता है. स्कूल के बाद विक्रम ने चंडीगढ़ से कॉलेज की पढ़ाई की, जहां उसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई से हुई. इसके बाद दोनों दोस्त बन गए. लॉरेंस और विक्रम दोनों ही स्टूडेंट पॉलिटिक्स में एक्टिव थे, जिसके कारण गैंगस्टर बराड़ बिश्नोई का खास बन गया. विक्रम बराड़ साल 2022 में देशभर की सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर आ गया था. वहीं, फेमस पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद इस केस में विक्रम बराड़ का भी नाम शामिल था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने गैंगस्टर को यूएई से गिरफ्तार किया था. विक्रम पर आरोप है कि उसने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश रचने में लॉरेंस और गोल्डी बराड़ की मदद की थी.

अगला लेख